मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 6,243 नए मामले, छह की मौत
भोपाल।
मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,243 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,73,744 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में छह लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है। इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,624 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है।
अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 814 और भोपाल में 1,334 नए मामले सामने आए। ये दोनों जिले इस बीमारी से प्रदेश में सबसे अधिक प्रभावित हैं। जबलपुर में 320, खरगोन में 359 सहित अन्य सभी जिलों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमण दर भी घटकर 8.6 प्रतिशत पर पहुंच गयी। प्रदेश भर में 10552 नए मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं।
राज्य में 56 हजार ऐक्टिव केस
अब तक कोरोना के कुल 9 लाख 73 हजार 744 नए मामले मिले चुके हैं, जिसमें से 9 लाख 06 हजार 826 संक्रमण मुक्त हो गए हैं। प्रदेश में वर्तमान में 56,294 ऐक्टिव केस हैं, जिनमें से अधिकांश होम आइसोलेशन में हैं। राज्य में मंगलवार को 1,59,967 लोगों को ऐंटी कोविड वैक्सीन की खुराक दी गई और अब तक कुल 10,97,37,803 डोज लोगों को दी जा चुकी हैं।