इंदौरमध्य प्रदेश
मंदिर के लिए छोटी नहीं बड़ी जगह दी जाए एमजी रोड पर नहीं हटाया जा रहा मंदिर
इंदौर, महात्मा गांधी मार्ग की सड़क बन गई लेकिन मंदिरों को हटाने का काम पुजारियों की ज़िद से नहीं हो पा रहा है कड़ाबीन चौराहे पर मंदिर को जगह दी गई है मंदिर के पीछे मकान मालिक ने हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा के लिए स्थान भी दे दिया लेकिन मंदिर को अपनी मिल्कियत बताने वाले पंडित कल्याण शास्त्री कह रहे हैं कि उन्हें मंदिर के लिए लंबी चौड़ी जमीन दी जाए मंदिर बना कर दिया जाए इसी प्रकार गोराकुंड चौराहे पर रामद्वारा अन्नपूर्णा मंदिर व जानकीनाथ मंदिर पर 3 धर्म स्थलों की वजह से सड़क चौड़ी नहीं की जा सकी है यहां सड़क पर बॉटल नेक होने से दिनभर चक्का जाम होता रहता है महात्मा गांधी मार्ग सुभाष प्रतिमा बड़ा गणपति चौराहा से कृष्णपुरा छत्री चौराहे तक चौड़ी हो जाने के बावजूद इन दो जगह सड़क चौड़ी नहीं हो सकी|