मध्य प्रदेश

12वीं के परिणाम जारी होने से जल्द शुरू होगी बीई में प्रवेश प्रक्रिया

इंदौर
 सीबीएसई 12वीं के परिणाम का कई दिनों से सभी को इंतजार था। इसके अभाव में तकनीकी और अन्य कोर्सेस में प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रही थी। इंजीनियरिंग कालेजों में अब तक प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाती थी, लेकिन अब तक काउंसलिंग की कोई तारीख जारी नहीं हुई है। अब जब जेईई मेन और 12वीं के परिणाम आ चुके हैं तो उम्मीद जताई जा रही है कि अगस्त के पहले सप्ताह में काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

माता-पिता भी चिंतित थे कि प्रवेश लेट होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई लेट शुरू होगी और इससे पढ़ाई का नुकसान होगा। कई मामलों में इसका असर विद्यार्थियों के परिणामों पर भी पड़ता है। कालेज संचालकों के पास भी रोजाना कई माता-पिता और विद्यार्थी प्रवेश प्रक्रिया के बारे में जानकारी लेने पहुंच रहे हैं, लेकिन वे भी कोई जवाब नहीं दे पा रहे थे। अब कुछ ही दिन में भोपाल से प्रवेश प्रक्रिया को लेकर जानकारी जारी हो सकेगी।

जल्द शुरू होगी प्रक्रिया

एसजीएसआइटीएस के निदेशक प्रो. राकेश सक्सेना का कहना है कि हर वर्ष इंजीनियरिंग प्रवेश प्रक्रिया के लिए नोडल केंद्र हमारे संस्थान को बनाया जाता रहा है। इस बार भी कई विद्यार्थी प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी लेने के लिए फोन कर रहे हैं, हालांकि परिणाम नहीं आए थे इसलिए कोई जवाब नहीं दे पा रहे थे। अब कह सकते हैं कि जल्द प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Trin for trin Derfor taber du dig Hvorfor hjernen modsætter sig forandring: Hvordan Hvorfor du vågner Undgå den største Hvorfor tilsættes vand til