भोपालमध्य प्रदेश

10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा के एडमिट कार्ड, जनवरी के पहले सप्ताह में जारी होंगे

भोपाल
  मध्‍य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी 2022 में आयोजित की जाएंगी। इसके लिए मॉडल पेपर जारी किए जा चुके है और मंडल ने 10वीं-12वीं के फॉर्म में सुधार की तिथि भी बढ़ाकर 15 जनवरी 2022 कर दी है, ऐसे में एडमिट कार्ड जनवरी के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है। इस साल 17 लाख 90 हजार विद्यार्थी ने आवेदन किया है, जो कि पिछले साल की तुलना में ज्यादा है।इसके साथ ही डीएलएड (डिप्लोमा इन सप्लीमेंट्री एजुकेशन) फर्स्ट और सेकंड ईयर की सप्लीमेंट्री एग्जाम 12 जनवरी से शुरू होंगे।

MP Board के जारी कार्यक्रम अनुसार, 10वीं बोर्ड की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च और कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च की अवधि में होगी। सभी परीक्षाएँ सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच होगी। कक्षा 10वीं और 12वीं के नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएँ उनके विद्यालय में 12 फरवरी से 25 मार्च 2022 के बीच और स्वाध्यायी छात्रों की उन्हें आवंटित परीक्षा केंद्र पर 17 फरवरी से 20 मार्च 2022 के बीच होगी।नियमित, स्वाध्यायी, दृष्टिहीन, मूक बधिर (दिव्यांग) परीक्षार्थियों की परीक्षाएँ समान रूप से एक ही तिथि और समय में होगी।

2021-22 में इन दोनों परीक्षाओं में 17 लाख 90 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया है, वहीं 2020-21 में विद्यार्थियों की संख्या लगभग 17 लाख 32 हजार थी। यह संख्या 2020 के मुकाबले 58 हजार 680 बढ़ी है। इससे पहले 2019 में 19 लाख 38 हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।इस बार नए पैटर्न के हिसाब से परीक्षाएं होंगी, जिसके सिलेबस में कटौती की गई है।अब 10वीं 12वीं की परीक्षा में 40% अंक ऑब्जेक्टिव पूछे जाएंगे, अधिक जानकारी के लिए छात्र MP Board MPBSE की वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।

अब 15 जनवरी तक त्रुटि सुधार

मंडल ने 10वीं और 12वीं के छात्रों को बड़ी राहत दी है। अब छात्र फॉर्म में कोई त्रुटी हो गई है तो 15 जनवरी 2022 तक सुधार कर सकते है, इसके बाद कोई संशोधन नहीं किया जाएगा। नामांकन, आवेदन पत्र भरने और भरे गए आवेदन पत्रों में ऑनलाइन संशोधन के लिए पहले ही दिशा निर्देश भी जारी कर दिए है। मप्र शासन द्वारा मान्यता प्राप्त और मंडल से संबंद्धता प्राप्त संस्थाओं के द्वारा भरे गए नामांकन फार्म, ग्राह्यता फार्म या परीक्षा आवेदन पत्रों का शुल्क जमा न होने की जानकारी संस्थावार, संभागीय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय, जिला शिक्षा अधिकारी एवं मंडल के संभागीय अधिकारी के लागिन में उपलब्ध कराई जाएगी। संबंधित अधिकारी कार्य को समयावधि में पूरा कराएंगे।

जनवरी में जारी हो सकते है एडमिट कार्ड

खबर है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड नए साल जनवरी 2022 में जारी किया जा सकता है, इसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है।संभावना जताई जा रही है कि फरवरी में परीक्षा होना है, ऐसे में जनवरी के पहले सप्ताह में एडमिट कार्ड (MP Board 10th-12th Admit card ) जारी किए जा सकते है।एडमिट कार्ड जारी होने के बाद छात्र संबंधित स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे। वही छात्रों को भी सलाह दी जाती है कि वे मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट http://mpbse.nic.in पर जाकर समय-समय पर अपडेट चेक करते रहे, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए।इसके अलावा जारी होने वाले एडमिट कार्ड छात्र के संबंधित स्कूल में भी भेज जाएंगे। जहां छात्र स्कूलों से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Křémová sýrová polévka bez smetany: Nejnovější kuchyňské