सलाहकार का अनुमान, इंदौर में फरवरी के पहले हफ्ते में रोजाना आ सकते हैं कोविड 5000 केस
इंदाैर
मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमण के डेली आने वाले मामलों का पिछला रिकॉर्ड टूट चुका है। अब राज्य सरकार की सलाहकार समिति के एक सदस्य ने रविवार को अनुमान जताया कि जनवरी के आखिरी या फरवरी के पहले हफ्ते के आस-पास जिले में महामारी की तीसरी लहर चरम पर पहुंच सकती है। गौरतलब है कि इंदौर राज्य में महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है।
चरम पर पहुंच सकती है तीसरी लहर
अधिकारियों ने बताया कि इंदौर में पिछले 24 घंटों के दौरान 16.5 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 1,852 नये मरीज आए जो जिले में महामारी के 22 महीने के इतिहास में संक्रमितों का सबसे बड़ा दैनिक आंकड़ा है। उन्होंने बताया कि महामारी की दूसरी लहर के चरम पर पहुंचने के दौरान इंदौर में 25 अप्रैल 2021 को एक ही दिन में 1,841 संक्रमित मिले थे। कोविड-19 की रोकथाम के लिए गठित राज्य स्तरीय सलाहकार समिति के सदस्य डॉ. निशांत खरे के मुताबिक कोरोना वायरस के तेज प्रसार का मौजूदा रुझान देखते हुए हमारा गणितीय अनुमान है कि जनवरी के अंतिम या फरवरी के पहले हफ्ते के आस-पास इंदौर में महामारी की तीसरी लहर चरम पर पहुंच सकती है। इस दौरान जिले में एक ही दिन में 5,000 से ज्यादा नये संक्रमित मिल सकते हैं।