एक महीने नौकरी के बाद 90 हजार की रकम लेकर चंपत हो गया नौकर
भोपाल। कोतवाली थाना इलाके मे साइकिल दुकान संचालक को कर्मचारी ने 90 हजार का चूना लगा दिया। आरोपी रकम लेकर फरार हो गया। पुलिस के अनुसार कोहेफिजा स्थित अहमदाबाद पैलेस में रहने वाले 64 वर्षीय इमरान सौदागर ने बताया कि उनकी कोतवाली थाना रोड पर पापुलर साइकिल स्टोर के नाम से दुकान है। एक माह पहले ही उन्होनें दुकान पर बैतूल के रहने वाले राजेश पवार को दुकान पर काम पर रखा था। सोमवार सुबह वह दुकान पर पहुंचे और दुकान खोलने के बाद सामने बनी प्याऊ पर पीने का पानी लेने चले गए। इस बीच मौका पाकर नौकर राजेश दराज में रखे 90 हजार रुपये निकालकर भाग गया। बाद मे जब इमरान वापस दुकान पर आये तो उन्हे राजेश नजर पहुंचे नहीं आया। काफी देर तक जब वह दुकान पर नहीं लौटा तब संदेह होने पर उन्होनें दराज देखी तो उसमें रखी नगदी गायब थी। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला तब वह थाने पहुंचे। मामला कायम कर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।