एक फरवरी से 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे प्रदेश के सभी स्कूल
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्णय लिया है कि 1 फरवरी, 2022 से प्रदेश के सभी स्कूल पुनः खोले जायेंगे। कक्षा 1 से 12 तक सभी कक्षाएँ 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगी। आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे।
स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान ने स्कूल खोलने के संबंध में चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया है। स्कूलों के संचालन के संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कक्षाओं के संचालन के दौरान कोरोना संबंधी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन कक्षाएँ पूर्व की तरह ही संचालित की जायेगी। राज्य मंत्री परमार ने आगामी परीक्षाओं के लिए सभी विद्यार्थियों को पूरे मनोयोग और मेहनत से तैयारी करने के लिए शुभकामनाएँ दी हैं। मंत्री परमार ने कहा कि सभी विद्यार्थी निश्चित दिन में स्कूल जाकर शिक्षकों से उचित मार्गदर्शन ले और पढ़ाई पर पूरा ध्यान दें। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा समय से परीक्षा आयोजित की जाएगी।