Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री ने दी नवदंपत्तियों को आशीर्वाद के साथ करोड़ों की सौगात

पिपलानी में हुआ मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना के तहत सम्मेलन

सीहोर। मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह योजना के तहत सीहोर जिले के भैरूंदा तहसील के ग्राम पिपलानी में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस सामूहिक विवाह समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने जहां नवदंपत्तियों को आशीर्वाद दिया तो वहीं बुधनी एवं भैरूंदा जनपद के 195 करोड़ 65 लाख रूपए से अधिक के निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करके लोगों को सौगात भी दी। विवाह समारोह में जिले की 614 से अधिक कन्याओं का पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह, निकाह संपन्न हुआ। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक रमाकांत भार्गव, राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, सीहोर विधायक सुदेश राय, पूर्व जिलाध्यक्ष रवि मालवीय सहित अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे। इससे एक दिन पहले कलेक्टर बालागुरू के. एवं जिला पंचायत सीईओ डॉ. नेहा जैन ने पिपलानी में कार्यक्रम स्थल पर अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर इस सामूहिक विवाह समारोह के सफल आयोजन के संबंध में चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
नहीं आने दी जाएगी विकास कार्यों में कमी : डॉ. मोहन यादव
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार का लक्ष्य प्रदेश को तरक्की की राह पर ले जाना है। इसके लिए लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। बुधनी विधानसभा में भी विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रखी जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि पहले 17 वर्षों तक मुख्यमंत्री रहते हुए हमारे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य से बाहर निकाल कर प्रगतिशील राज्य बनाया है। अब मैं भी मध्यप्रदेश को लगातार आगे बढ़ाने में जुटा हुआ हूं। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि विकास कार्यों का यह क्रम लगातार जारी रहेगा।
बेटियां अब बोझ नहीं रही, उनके जन्म पर बजते हैं ढोल : शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह-निकाह योजना से हर साल लाखों बेटियों की शादियां और निकाह कराए जा रहे हैं। अब कोई भी बेटी परिवार के लिए बोझ नहीं रही। पहले माता-पिता को बेटियों की शादी के लिए सोचना पड़ता था, लेकिन सरकार ने ऐसी योजना शुरू की कि अब बेटियों की शादी भी सरकार करवा रही है। अब बेटियों के जन्म से लेकर पढ़ने-लिखने और उनके हाथ पीले करने तक की जिम्मेदारी सरकार ने ले रखी है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बेटियां है तो कल है और अब मध्य प्रदेश में बेटियों के जन्म पर घरों में ढोल बजते हैं, लड्डू बांटे जाते हैं, खुशियां मनाई जाती हैं। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बुधनी विधानसभा में विकास कार्यों की कोई कमी ना पहले रखी है और न ही आगे रखी जाएगी। यहां पर निरंतर विकास कार्य होते रहेंगे। इस अवसर पर उन्होंने सभी नव युगल दंपतियों को आशीर्वाद दिया और उनके नए दांपत्य जीवन को लेकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं भी दी। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस समय भारत-पाकिस्तान के बीच में जंग छिड़ी हुई है और इस जंग में पाकिस्तान की हर हरकत का उसको उसी की भाषा में जवाब भी दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दे रही है। उन्होंने कहा कि भारत के पास हर स्थिति से निपटने की क्षमता है और सभी प्रदेशवासी धैर्य रखें। उन्होंने कहा कि एक तरफ बार्डर पर जंग छिड़ी हुई है और यहां शहनाई बज रही है यही हमारा अदभुत देश है।

इन विकास कार्यों का किया लोकार्पण-
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिपलानी में आयोजित सामूहिक कन्या विवाह समारोह के अवसर पर 165.85 लाख रूपए लागत के बुधनी में 2 एफ टाइप तथा एक जी टाइप आवासीय भवनों, भैरूंदा में 1879.29 लाख रूपए लागत के आईटीआई में नवीन आठ ट्रेड के नवीन भवन तथा वर्कशाप, चकल्दी में 48.02 लाख रूपए लागत के शासकीय यूनानी औषधालय नवीन भवन का लोकार्पण किया। इसी प्रकार बुधनी में 491.67 लाख रूपए लागत के विश्राम ग्रह, शाहगंज के 159.23 लाख रूपए लागत के पशु चिकित्सालय भवन, बोरी में 7750.20 लाख रूपए लागत के 50 बिस्तरीय एकीकृत आयुष चिकित्सालय, पिपलानी में 184.00 लाख रूपए लागत के पीएचसी, बसंतपुर से गाडरीपुरा तक 727.00 लाख रूपए लागत से निर्मित नवीन सड़क एवं 850.00 लाख रूपए लागत से निर्मित ग्राम पिपलानी से खजूरपानी की नवीन सड़क, 455.27 लाख रूपए लागत के ग्राम जजाना से बाबरी मार्ग पर पुल, सीहोर में अन्नपूर्णा मंदिर से मिडिल स्कूल मार्ग पर 420.03 लाख रूपए लागत से निर्मित सीप नदी पर पुल का भी लोकार्पण किया। इसके साथ ही ग्राम मंडी में 403.00 रूपए लागत के घाट तथा तट संरक्षण कार्य, ग्राम रानीपुरा में 400.00 लाख रूपए लागत के घाट तथा तट संरक्षण कार्य, ग्राम छीपानेर (राम मंदिर) में 1441.00 लाख रूपए लागत के घाट तथा तट संरक्षण कार्य, ग्राम छीपानेर (निंबार्क आश्रम) में घाट तथा तट संरक्षण कार्य, ग्राम आंवलीघाट में 50.00 लाख रूपए लागत के सामुदायिक जनसुविधा कार्य, ग्राम बांद्राभान में 100.00 लाख रूपए के सामुदायिक जनसुविधा कार्य तथा ग्राम रामनगर घाट में 50.00 लाख रूपए लागत के सामुदायिक जनसुविधा कार्य का भी लोकार्पण किया।
इन विकास कार्यों का किया भूमिपूजन –
मुख्यमंत्री डॉ यादव एवं केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान ने ग्राम घोघरा से आमडो चौकी तक की 470.04 लाख रूपए की लागत के नवीन सड़क निर्माण कार्य, इटावाखुर्द से डोंगलापानी तक 898.89 लाख रूपए लागत के सड़क निर्माण कार्य, ग्राम बसंतपुर में 312.44 लाख रूपए लागत के सड़क निर्माण कार्य, ग्राम सिंगपुर में 313.88 लाख रूपए लागत के सड़क निर्माण कार्य, गोपालपुर डोबा मार्ग से सोडलबाबा जोड़ 363.86 लाख रूपए लागत के सड़क निर्माण कार्य, स्कूल शिक्षा विभाग के 123.20 लाख रूपए लागत के कार्य, ग्राम-टिगाली में 1192.00 लाख रूपए लागत के घाट तथा तट संरक्षण कार्य का भूमिपूजन किया। अब जल्द ही इन विकास कार्यों को भी शुरू कराया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button