बोर्ड एग्जाम: स्टूडेंट्स के बीच रहेगी सोशल डिस्टेंसिंग
भोपाल
माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) जल्द ही दसवीं और बारहवीं के परीक्षा केंद्रों की सूची जारी करेगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुये 18 लाख विद्यार्थियों के बीच दो गज का फासला होना जरूरी है।
इसलिए परीक्षा केंद्रों में गत वर्ष अपेक्षा 10 फीसदी तक बढ़ोतरी की जाएगी। 2020 में दोनों परीक्षाएं तीन हजार 864 केंद्रों पर हुई थी। गत वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते दोंनो परीक्षाएं निरस्त कर दी गई थी।
10वीं की परीक्षा 18 फरवरी और 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू हो जाएंगी। दोनों परीक्षाओं में 18 लाख विद्यार्थियों के परीक्षा फार्म की स्क्रूटनी के साथ स्कूलों में एडमिशन की जांच की जा रही है। विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा होने के साथ कोरोना संक्रमण अपना प्रभाव बनाये हुए हैं। उनकी परीक्षाएं लेने के लिये गृह विभाग की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। इसलिये विद्यार्थियों के बीच दो गज का फासला बनाकर सीटिंग प्लान तैयार किया जाएगा।
इसके लिये मंडल अपने परीक्षा केद्रों पर दस फीसदी तक इजाफा करने जा रहा है। परीक्षा हाल में प्रवेश् के पहले सभी विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रिनिंग होगी। 2020 में मंडल ने तीन हजार 864 परीक्षा केंद्रों पर दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं कराई थीं। गत वष्र परीक्षाएं नहीं हुई। इसलिए वर्तमान में होने वाली परीक्षाओं के लिये मंडल चार हजार से ज्यादा परीक्षा केंद्र तैयार करेगा। केंद्रों की सूची फाइनल होने के बाद विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। ये प्रवेश पत्र विद्यार्थी मंडल की वेबसाइट और अपने स्कूल से भी प्राप्त कर सकते हैं।
मंडल प्राइवेट विद्यार्थियों के लिये तीन किलोमीटर के दायरे में परीक्षा केंद्र बनाएगा। कोरोना संक्रमण और विद्यार्थियों की समस्याओं को देखते हुये मंडल ने तीन किमी के दायरे में परीक्षा केंद्र बनाने का निर्णय लिया है। प्राइवेट स्कूल के विद्यार्थियों के परीक्षा केंद्र केवल सरकारी स्कूल ही होंगे। इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है, ताकि उनकी परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो सके।