भोपालमध्य प्रदेश
मुख्यमंत्री चौहान ने निवास परिसर में नारियल का पौधा रोपा
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज निवास परिसर में नारियल का पौधा रोपा। मुख्यमंत्री चौहान अपने संकल्प के क्रम में पिछली नर्मदा जयंती से प्रतिदिन पौध-रोपण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट किया है – “धार्मिक एवं औषधीय महत्व का नारियल का पौधा आज निवास परिसर में रोपा है। पर्यावरण-संरक्षण के लिए हम सभी को पौध-रोपण अवश्य करना चाहिए। मैं प्रतिदिन पौध-रोपण करता हूँ, आप सभी से अपील है कि घर में मांगलिक अवसरों पर पौध-रोपण अवश्य करें।“
नारियल को भारतीय सभ्यता में शुभ और मंगलकारी माना गया है। नारियल को संस्कृत में 'श्रीफल' कहा जाता है, का अर्थ लक्ष्मी है। नारियल पानी में इलेक्ट्रोलाइट्स अच्छी मात्रा में होते हैं, जो थकान या कमजोरी को दूर करता है। एक नारियल में लगभग 600 मिलि ग्राम पोटेशियम होता है।