भोपालमध्य प्रदेश
मुख्यमंत्री चौहान ने स्मार्ट उद्यान में किया पौध-रोपण
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट उद्यान में आज मौलश्री, करंज, सप्तपर्णी, और कचनार के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान ने अमरकंटक में 19 फरवरी 2021 को नर्मदा जयंती के अवसर पर प्रतिदिन पौधे लगाने का संकल्प लिया था। मुख्यमंत्री चौहान अपने संकल्प के क्रम में पिछले 347 दिन में 457 पौधे लगा चुके हैं। आज मुख्यमंत्री चौहान की पौध-रोपण के प्रति प्रतिबद्धता और वर्ष भर के अनुभवों के संबंध में एक रीजनल न्यूज़ चैनल ने साक्षात्कार लिया। इस दौरान न्यूज़ चैनल के शरद द्विवेदी और मनोज सैनी ने भी पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान द्वारा पौध-रोपण में स्थानीय प्रजातियों के पौधे लगाने को प्राथमिकता दी जा रही है।