CM कल बैतूल में, फसल बीमा का होगा भुगतान
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल बैतूल में रहेंगे। सीएम चौहान यहां प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों को हुए फसल नुकसान की भरपाई के लिए बीमा कम्पनी द्वारा दिए गए क्लेम का भुगतान आनलाइन करेंगे। बैतूल जिले से खरीफ 2020 एवं रबी 2020-21 की क्लेम की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के पात्र कृषकों को भेजी जाएगी। इसके लिए सभी जिला मुख्यालयों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें किसान मौजूद रहेंगे। सीएम चौहान इस दौरान क्लेम पाने वाले किसानों से संवाद भी कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री चौहान ने ओलावृष्टि और बारिश से हुए नुकसान के बाद जिलों में विजिट के दौरान किसानों से पिछले दिनों कहा था कि जल्द ही फसल बीमा की राशि किसानों के खाते में भेजी जाएगी। इसी तारतम्य में पिछले साल की फसल बीमा क्लेम की राशि का भुगतान किया जाने वाला है। दूसरी ओर कृषि विभाग ने रबी वर्ष 2021-22 (विपणन वर्ष 2022-23) में ई-उपार्जन पोर्टल पर चना एवं सरसों के पंजीयन का काम शुरू किया है। भारत सरकार की प्राईस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत चना, सरसों के पंजीयन का कार्य 5 फरवरी से 5 मार्च तक किया जाना है।