भोपालमध्य प्रदेश

मंत्रियों को सीएम का लंच, विधायक दल की बैठक जल्द

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा सत्र के पहले गुरुवार को अपनी कैबिनेट के सभी मंत्रियों को लंच पर बुलाया। लंच में कैबिनेट के साथ राज्य मंत्री भी शामिल हुए। सीएम निवास में हुए लंच कार्यक्रम में मंत्रियों के साथ अगले हफ्ते पेश होने वाले शिवराज सरकार के 2022-23 के बजट के साथ मंत्रियों के विभागीय कार्यों पर चर्चा हुई। बताया जाता है कि सीएम चौहान ने मंत्रियों से विभागों के बजट को लेकर सुझाव लिए हैं और उन्हें बजट में सरकार की ओर से किए जाने वाले नए प्रावधानों से भी अवगत कराया है। साथ ही मंत्रियों को विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस के खिलाफ हमलावर रहने और हर आरोपों पर तथ्यों के साथ पलटवार करने के लिए भी कहा गया है। मंत्रियों को ऐसे संवाद से बचने की सलाह भी दी गई है जिससे विपक्ष को सदन में सरकार को घेरने का मौका मिल सके। शिवराज सरकार द्वारा बुलाए गए लंच में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल नहीं हो सके हैं। वे तीन दिन से छतरपुर, कटनी, पन्ना के दौरे पर हैं।

विधायक दल की बैठक जल्द
भाजपा विधायक दल की बैठक की तारीख का ऐलान अभी औपचारिक तौर पर नहीं हुआ है लेकिन सूत्रों का कहना है कि यह बैठक सात मार्च को हो सकती है। विधायकों से सीएम चौहान पिछले माह डिनर पर प्रदेश के बजट सुझावों और विकास कार्यों को लेकर चर्चा कर चुके हैं।

सीएम के लंच में न देखें राजनीति : नरोत्तम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर आज होने वाले मंत्रियों के लंच को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस लंच में राजनीति न देखें। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि सुधीर सक्सेना अगले डीजीपी होंगे। पत्रकारों से चर्चा करते हुए सरकार के प्रवक्ता व गृहमंत्री मिश्रा ने आज कई मुददों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री समय समय पर मंत्रियों और विधायकों के साथ लंच करते रहे हैं। वे कांग्रेस के नाथ की तरह नहीं हैं जो किसी से ना मिलें। मुख्यमंत्री हमेशा से सहज होकर सभी से चर्चा करते है ं। वहीं कथावाचक प्रदीप मिश्रा की भागवत कथा पर हो रही राजनीति को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि महाराज जी ने खुद कहा है कि धर्म के काम में राजनीति ना करें। मुख्यमंत्री ने महाराज जी से बात की है। मैंने भी खुद बात की है। मैं तो दंडवत भी हो चुका हूं। महाराज जी ने कह दिया है पूरा प्रशासन अच्छा काम कर रहा है। कमलनाथ ने खुद बात की नहीं है। खुद कहीं जाते नहीं हैं। कांग्रेस को  प्रतिनिधि मंडल भेजना है तो जनसरोकार वाली जगह भेजना चाहिए है। मंत्रियों द्वारा गाँव का जन्मदिन नहीं मनाने पर गृह मंत्री मिश्रा ने कहा कि  
अधिकांश मंत्रियों ने इसे आगे बढ़ा दिया है ।

कांग्रेस पर चुटकी
पूर्व महापौर विभा पटेल को महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने पर गृहमंत्री ने कहा कि कई दिनों से दिग्विजय सिंह ने ट्वीट नहीं किए है ं। इसलिए लग रहा है कमलनाथ जी ने उन्हें संतुष्ट करने की कोशिश की होगी जो बीच में खाई आ गई थी।

202 बच्चे आ चुके  
यूक्रेन पर गृहमंत्री ने कहा कि विदेश मंत्रालय द्वारा एमपी के 454 लोगों कि सूची दी है। कुछ लोग ऐसे भी है जिनका पास्पोर्ट तो एमपी का है मगर वो कहीं और शिफ़्ट हो गए है ं। 202 बच्चे एमपी के आ चुके है ं। 454 में से 430 परिवारों से पुलिस बातचीत कर  रही है।  सृष्टी और शिवानी भी सुरक्षित है ं। वे दोनों यूक्रेन की बॉर्डर क्रॉस  कर चुके है ं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button