मध्य प्रदेशराजनीतिकविशेषसीहोर

कांग्रेस ने हमेशा से पिछड़ा वर्ग के साथ अत्याचार किया है : कविता पाटीदार

कांग्रेस ने हमेशा से पिछड़ा वर्ग के साथ अत्याचार किया है : कविता पाटीदार

सीहोर। कांग्रेस की नीति हमेशा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए उनको कुचलने वाली है। कांग्रेस की सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग के साथ हमेशा से अन्याय ही किया है। वर्तमान में इस वर्ग के साथ जो स्थिति बनी हुई है इसकी पूरी दोषी कांग्रेस है। कांग्रेस शासनकाल में इनके लिए कुछ नहीं किया। ये बातें भाजपा की प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार ने कही। वे शुक्रवार को सीहोर में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रही थी।
प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार ने कहा कि नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण के कराए जाने के कोर्ट के आदेश के बाद बनी स्थिति का अगर कोई दोषी ह तो वो केवल कांग्रेस है। मध्यप्रदेश में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण के साथ पंचायत चुनाव प्रक्रिया चल ही रही थी। इसके लिए चुनाव आयोग एवं सरकार की पूरी तैयारियां हो गर्इं थीं। चुनाव की तिथियां भी घोषित हो गर्इं थी, लेकिन कांग्रेस ने आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट, सुप्रीमकोर्ट में याचिकाएं दायर कर दीं। इसके कारण पंचायत चुनाव टल गए। अब कांग्रेस ओबीसी आरक्षण को लेकर दिखावा कर रही एवं घड़ियाली आंसू बहा रही है। उन्होंने कहा कि ओबीसी आरक्षण को लेकर वास्तविकता यह है कि कांग्रेस नहीं चाहती कि ओबीसी वर्ग को उसका हक मिले। यही कारण है कि कांग्रेस ने अपने याचिकाकर्ताओं के माध्यम से कोर्ट में प्रकरण दर्ज करवाए। इस तरह न्याय प्रक्रिया में मामले को उलझाकर ओबीसी के हितों को कुचलने का काम कांग्रेस ने किया है। उन्होंने कहा की मध्यप्रदेश सरकार ने आयोग बनाकर लगभग 600 पेज की जो रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत की उसमें प्रदेश में ओबीसी वर्ग की आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक परिस्थितियों के साथ एरियावाइज संख्या के आंकड़े विस्तृत रूप से प्रस्तुत किए थे। इसमें बताया गया था कि 48 प्रतिशत से ज्यादा ओबीसी मतदाताओं की औसत संख्या मध्यप्रदेश में है। कुल मतदाताओं में से अजा-अजजा के मतदाताओं के अतिरिक्त शेष मतदाताओं में अन्य पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं की संख्या 79 प्रशित है। कविता पाटीदार ने कहा कि वह कमलनाथ सरकार ही थी जिसने विधानसभा में 8 जुलाई 2019 को मध्यप्रदेश लोक सेवा आरक्षण संशोधन विधेयक में यह भ्रामक और असत्य आंकड़ा प्रस्तुत किया था कि अन्य पिछड़ा वर्ग की मध्यप्रदेश में कुल आबादी सिर्फ 27 प्रतिशत है। यह कांग्रेस का वह असली ओबीसी विरोधी चेहरा है, जो मध्यप्रदेश की विधानसभा के दस्तावेजों में सदैव के लिए साक्षी बन गया है। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की गंदी और ओछी मानसिकता है जो आज झूठ बोलकर ओबीसी समाज को भ्रमित कर रही है। हम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आरक्षण हो या ना हो भाजपा ने घोषणा कर दी है कि 27 प्रतिशत आरक्षण नगरीय निकाय के चुनाव में ओबीसी वर्ग को देंगे। इस दौरान भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर, प्रदेश प्रवक्ता सुश्री नेहा बग्गा, सीहोर जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, सीहोर जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, सहमीडिया प्रभारी हृदयेश राठौर सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button