भोपालमध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में कोरोना विस्फोट, 124 पहुंचे नए मरीज, आठ दिन में चार गुना केस बढ़े

भोपाल
मध्य प्रदेश में कोरोना विस्फोट की स्थिति बन रही है जिसमें पहली बार 100 के पार नए मरीज पहुंचे हैं और नए मरीज की संख्या 124 तक पहुंच गई है। नए मरीजों की संख्या में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी भोपाल और इंदौर की है जहां प्रदेश के 80 फीसदी कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं। एक दिन में मरीजों की संख्या सीधे 52 बढ़ने से चिंता की स्थिति बनती नजर आने लगी है। मध्य प्रदेश में जब कोरोना के नए मरीजों की संख्या 30 पहुंची तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 23 दिसंबर को जनता के नाम संबोधन कर चिंता जताते हुए नाइट कर्फ्यू फिर से लागू करने का ऐलान किया था। आठ दिन में ही यह संख्या चार गुना तक पहुंच गई है और शनिवार को 124 नए केस की सामने आई है। नए मरीजों की संख्या में भोपाल और इंदौर में सबसे ज्यादा है। भोपाल में 27, जबलपुर में छह, उज्जैन में छह, खरगोन में चार, होशंगाबाद-शहडोल में तीन-तीन, नरसिंहपुर, रतलाम में दो-दो नए मरीज मिले हैं। वहीं, बैतूल, छिंदवाड़़ा, ग्वालियर, खंडवा, राजगढ़, सागर, विदिशा में कोरोना के एक-एक नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में अभी 497 एक्टिव कोरोना पॉ़जिटिव केस हैं।

सीएम लेंगे क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना की स्थिति को लेकर आज क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक लेने वाले हैं। वे शिर्डी से लौटकर कोरोना की ताजा स्थिति की समीक्षा करेंगे और फिर क्राइसिस मैनेजमेंट के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे। गौरतलब है कि इसके पहले सीएम ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच सभी सरकारी अस्पतालों की तैयारियों को लेकर भी बैठक की थी और खुद भी हमीदिया अस्पताल में तैयारियों की स्थिति को देखने पहुंचे थे।

भोपाल में विदेश से आ रहे ज्यादा लोग
जानकारी के मुताबिक भोपाल में विदेश से ज्यादा लोग आ रहे हैं। दो महीने में करीब तीन दर्जन देशों से साढ़े तीन हजार लोग आ चुके हैं जिनमें से डेढ़ दर्जन देशों से आने वाले लोगों में कोरोना मरीज सामने आए हैं। इंदौर के बाद छिंदवाड़ा में विदेश से आए कोरोना पॉजिटिव ओमिक्रॉन पीड़ित निकल चुका है। छिंदवाड़ा पहुंची 22 साल की ओमिकॉन मरीज युवती नीदरलैंड से आई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button