भोपालमध्य प्रदेश
चार मार्च को तय हो जाएगा मध्यप्रदेश का डीजीपी

भोपाल
मध्यप्रदेश के डीजीपी विवेक जौहरी का कार्यकाल चार मार्च 2022 को समाप्त हो जाएगा। इसी दिन मध्यप्रदेश के नये डीजीपी का नाम फाइनल हो जाएगा। राज्य सरकार ने अभी तक डीजीपी के लिए किसी भी अधिकारी के नाम को फाइनल नहीं किया है। मार्च की शुरुआत भी हो गई है। मौजूदा डीजीपी का कार्यकाल इसी चार मार्च को पूरा हो जाएगा।
राज्य सरकार को नये डीजीपी के लिए पात्रता के दायरे में आने वाले अफसरों के नाम यूपीएससी को भेजना होगा। वहां से मंजूरी के बाद नये नियमित डीजीपी का नाम फाइनल होगा।