डिंडौरी कलेक्टर ने महिला के हाथ पर लिखा मोबाइल नंबर, कहा- कोई न सुने तो मुझे फोन करना
डिंडौरी । कलेक्टर विकास मिश्रा ने रविवार को नर्मदा तटों के किनारे भ्रमण कर नर्मदा में साफ सफाई और नालों की गंदगी की व्यवस्था देखी। नगर पंचायत को साफ सफाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पैदल भ्रमण के दौरान लकड़ी बेचने वाली कुछ महिलाओं से बातचीत करते हुए साथ ही शासकीय योजनाओं का लाभ मिलने के बारे में जानकारी ली। लकड़ी बेचने वाली ग्राम गोपालपुर निवासी बैगा महिला ने कलेक्टर को बताया कि उसे किसी भी योजना का लाभ नहीं मिला है। कलेक्टर ने जनपद सीईओ को फोन पर बैगाओं को योजना का लाभ दिए जाने के निर्देश दिए। वार्ड क्रमांक एक में कलेक्टर ने कुछ महिलाों से बात की। महिलाओं ने नगर परिषद के कर्मचारियों पर कार्य के बदले रुपये लेने का आरोप लगाया। महिलाओं की शिकायत पर कलेक्टर ने सीएमओ को इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। नगर परिषद की सफाईकर्मी महिलाओं से भी कलेक्टर द्वारा चर्चा की गई। सफाई कर्मियों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश कलेक्टर द्वारा नगर परिषद के जिम्मेदारों को दिए गए। सफाई करने वाली महिलाओं ने कलेक्टर के कार्य की सराहना करते कहा कि पहली बार ऐसा कलेक्टर आए हैं, जो सफाई कर्मियों से बात करने के साथ समस्या सुन रहे हैं। कलेक्टर द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक दो और सात का भी भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने एक ग्रामीण महिला के हाथ में अपना मोबाइल नंबर लिखकर समस्या होने पर गांव के किसी व्यक्ति से उन्हें फोन करने की सलाह भी दी।