भोपालमध्य प्रदेश

डीआईजी से आईजी और आईजी से एडीजी प्रमोशन के लिए डीपीसी कल

भोपाल
 राज्य प्रशासनिक सेवा के 18 और राज्य पुलिस सेवा के 11 अफसरों को आईएएस और आईपीएस बनाए जाने के लिए सोमवार को मंत्रालय में संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रदीप जोशी की अध्यक्षता में विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक (डीपीसी )हो रही है। 29 पदों के लिए डीपीसी में तीन गुना अफसरों के नामों पर विचार किया गया।

आईएएस अधिकारियों के लिए डीपीसी में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, एक केन्द्रीय संयुक्त सचिव, अपर मुख्य सचिव आईसीपी केशरी, प्रमुख सचिव दीप्ती गौड़ मुकर्जी मौजूद रहे। डीपीसी में आईएएस के लिए चयनित 18 अफसरों के पदोन्नति आदेश इसी सप्ताह जारी किए जाएंगे।

राज्य प्रशाासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नत किए जाने के लिए सोमवार को सुबह हुई डीपीसी में 18 पदों पर 54 अफसरों के नामों पर विचार किया गया। इन अफसरों के सेवा अभिलेख, परफारमेंस देखे गए। इस डीपीसी में राज्य प्रशासनिक सेवा के 1994 बैच के विनय निगम, विवेक सिंह, 1995 बैच के पंकज शर्मा , 1996 बैच के वरदमूर्ति मिश्रा के अलावा 1998 से और 1999 बैच के अफसरों  सुधीर कोचर, रानी बाटड, चंद्रशेखर शुक्ला, त्रिभुवन नारायण सिंह, नारायण प्रसाद नामदेव, दिलीप कापसे, बुद्धेश वैद्य,  जयेन्द्र कुमार विजयवत,  डॉ अभय अरविंद बेड़ेकर, अजय देव, नियाज अहमद खान, मनोज मालवीय, नीतू माथुर, अंजू पवन भदौरिया और जमना भिड़े सहित 54 अफसरों के नामों पर विचार किया गया।

1997 बैच के अफसरों को आईजी से एडीजी बनाया जाएगा इसके लिए डीपीसी 21 दिसंबर को होगी। इसमें भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर के साथ उमेश जोगा,  डी श्रीनिवास वर्मा और सालोमन एस मिंज के नामों पर विचार किया जाएगा। वहीं 2004 बैच के अफसर डीआईजी से आईजी बनेंगे। इसमें भोपाल के एडीशनल पुलिस कमिश्नर  इरशाद वली के साथ गौरव राजपूत, संजय कुमार, अरण्य डेहरिया और संजय तिवारी के नामों पर विचार किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक से उप पुलिस महानिरीक्षक और 2009 बैच के अधिकारियों को सलेक्शन ग्रेड में पदोन्नत करने भी इसी दिन डीपीसी होगी।

एसएएस से आईएएस के लिए डीपीसी के बाद अब राज्य पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नत करने के लिए भी डीपीसी मंत्रालय में हो रही है। इस डीपीसी में यूपीएससी चेयरमेन, मुख्य सचिव के अलावा अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा,डीजीपी विवेक जोहरी और उत्तरप्रदेश के 95 बैच के आईपीएस अधिकारी तथा आईजी सीआरपीएफ अनुपम कुलश्रेष्ठ तथा  आईजी सीआईएसएफ 98 बैच के आईपीएस श्रीदयाल गंगवार मौजूद रहेंगे। रापुसे से भापुसे में पदोन्नति के लिए 11 पदो पर 33 अफसों के नामों पर विचार किया जा रहा है। इनमें 97-96 बैच के अधिकारी प्रकाश चंद्र परिहार, निश्चल झारिया, रसना ठाकुर, संतोष कोरी, जगदीश डाबर, मनोहर सिंह मंडलोई, रामजी श्रीवास्तव, जितेन्द्र सिंह पवार,  सुनील तिवारी, संजीव कुमार सिन्हा, संजीव कुमार कंचन के नामों पर प्रमुख रुप से विचार किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Co jest nie w porządku w Łamigłówka dla osób ze zdolnością Tylko mistrzowski detektyw znajdzie 5 różnic „Szybki test wzroku: znajdź cytryny w 5 sekund” „Skryta iluzja optyczna: odkryj swoją prawdziwą naturę” Znajdź błąd na obrazku: trudny test sprawdzający poziom 3 różnice między mężczyznami: tylko orli wzrok Łamigłówka dla osób z doskonałym wzrokiem: musisz znaleźć węża Wszyscy widzą bociany, tylko "tytan" odkrywa gołębia: skomplikowane