ग्वालियरमध्य प्रदेश

ऊर्जा मंत्री तोमर ने ग्वालियर के वार्ड-15 में सीसी रोड का किया भूमि-पूजन

ग्वालियर

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने  ग्वालियर के वार्ड क्र. 15 में  विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया। उन्होंने कहा कि विकास की गति को और तेज किया जाएगा। आमजन को स्वास्थ्य, शिक्षा, साफ-सफाई व पेयजल आदि मूलभूत सुविधाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने वार्ड-15 में वैष्णोपुरम की विभिन्न गलियों में 65 लाख रूपये की लागत से सीसी रोड के निर्माण कार्य का भूमि- पूजन किया। उन्होंने कहा कि उपनगर ग्वालियर में सिविल अस्पताल का उन्नयन किया जा चुका है। बिरला नगर प्रसूति गृह का नवीन भवन बन रहा है, जिसमें नवजात बच्चों के लिए एसएनसीयू यूनिट बनाई जाएगी। किशन बाग बहोडापुर पर 30 बेडेड अस्पताल के लिये राशि स्वीकृत हो चुकी है। दीनदयाल ओषधालय व अनुसूचित जाति बस्ती में बने ओषधालयों का मरीज लाभ ले रहे हैं। क्षेत्र में कांचमील एवं पीएचई कॉलोनी वार्ड-1 में संजीवनी क्लीनिक पहले से संचालित हैं। इसके अलावा 6 संजीवनी क्लीनिक और खुलने जा रही हैं।  

मंत्री तोमर ने कहा कि गरीब का बेटा-बेटी भी अच्छे स्कूल में नि:शुल्क  पढ़ सके, इसके लिये उपनगर ग्वालियर में पटेल विद्यालय व कन्या विद्यालय किलागेट, सीएम राइज स्कूल बनने जा रहे हैं। शिक्षा नगर में स्मार्ट स्कूल बनाया जा रहा है।  इंटक मैदान में नवीन हॉकर्स जोन बनाया गया है। हॉकर्स जोन में साफ-सफाई, विद्युत, पेयजल, शौचालय, पार्किंग आदि सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। वहाँ पर दीनदयाल रसोई भी बनाई जा रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button