पति से तंग आकर दो बच्चों के साथ मां ने कुएं में कूद की जान
शिवपुरी
भौंती थाना इलाके ग्राम महोवा रठनपुर में मां ने अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली। तीनों की लाश कुएं में उतराती मिली। बताया जा रहा है कि मृतिका ने अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की है पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
ग्राम महोवा के मजरा रठनपुर में महिला संध्या पत्नी पवन कुशवाह उम्र 31 साल ने अपने बच्चे नीतू उम्र 8 वर्ष व प्रवेश उम्र 5 साल के साथ कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने गुरू-शुक्रवार की दरम्यानी रात 2 बजे शवों को कुएं से बाहर निकाला और तीनों लाशों का पीएम करवा कर मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन इसके बावजूद पीएम रिपोर्ट में जो भी तथ्य आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मृतकों के परिजनों से ज्यादा बातचीत नहीं हो पाई है। उनके बयान लेने के बाद जो भी स्थिती सामने आएगी।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में जो तथ्य सामने आए हैं उससे यह प्रतीत हो रहा है कि पवन कुशवाह नशे का आदी है। वह रोजाना शराब, गाांजा आदि का नशा करता है। नशे की हालत में वह अपनी पत्नी को तरह-तरह की प्रताड़नाएं देता था। उसकी मारपीट करता था। गुरूवार को भी उसने पत्नी को प्रताड़ित कर पैसों की मांग की। जिससे व्यथित होकर वह गुरुवार की दोपहर अपने दोनों बच्चों के साथ घर से गायब हो गई। जब कई घंटों तक उसका कोई पता नहीं चला तो उसके स्वजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इसी तलाश के दौरान गांव में कुएं के घाट पर संध्या की चप्पलें रखी मिल गईं। इसके बाद रात को ही गांव वालों ने कुएं में कांटा आदि डालकर संध्या सहित बच्चों की तलाश शुरू की। इस दौरान बेटी नीतू की लाश कांटे में फंस गई तो गांव वालों ने उसे बाहर निकाल कर पुलिस और संध्या के मायके वालों को मामले की सूचना दी।