मध्य प्रदेशसीहोर

बुदनी की वर्धमान फैक्ट्री में काम करने वाले चार युवक नर्मदा में डूबे

होशंगाबाद स्थित नर्मदा नदी के पोस्ट ऑफिस घाट पर हुआ हादसा, 6 युवकों में सेे एक को बचाया, एक किनारे पर ही था, इसलिए बच गया

सीहोेर.  सीहोेर जिले की बुदनी स्थित वर्धमान फैक्ट्री में काम करनेे वाले 4 युवकों की होशंगाबाद स्थित पोस्ट ऑफिस घाट पर पानी में डूबने से मौैत हो गई। नर्मदा नदी में नहाने के लिए 6 युवक गए थे, जिनमें से एक को बचा लिया गया, जबकि एक अन्य युवक किनारे पर ही था, इसलिए बच गया। युवकों के पानी में डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया।
जानकारी के अनुसार नर्मदापुरम के पोस्ट आफिस घाट पर नहाने आए 6 युवकों में से 4 युवकों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। बुधनी की वर्धमान फैक्ट्री कालोनी में रहने वाले 6 युवक नर्मदा नदी में नहाने पहुंचे थे, जिनमें से 4 युवक गहरे पानी में चले गए। जानकारी मिलने पर पुलिस, होमगार्ड और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। होमगार्ड और स्थानीय गोताखोरों ने मिलकर युवकों का रेस्क्यू शुरू किया। करीब 3 घंटे चले रेस्क्यू के बाद युवकों को पानी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण कर चार युवकों को मृत घोषित कर दिया। चारों मृतक वर्धमान फैक्ट्री बुदनी के निवासी हैं, जो 18 से 20 वर्ष के थे। इनमेें प्रवीण राजपूत पिता कृष्ण गोपाल (19), पवीसिंह पिता राजेश श्रेष्ठा, विनय बैरागी पिता प्रहलाद बैरागी (18), आर्यन पिता चतरुराम ठाकुर (18) थे।दो इसलिए बच गए-वर्धमान फैक्ट्री के 6 युवक नर्मदा में नहाने के लिए गए थे, लेकिन दो युवक बच गए। दरअसल एक युवक को डूबनेे सेे बचा लिया गया, जबकि एक अन्य युवक किनारे पर ही था। बताया जा रहा है कि वह नहाने के लिए नर्मदा मेें नहीं गया औैर किनारे पर ही खड़ा रहा।नहीं हैं पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम-नर्मदा के सेठानी घाट के अतिरिक्त अन्य घाटों पर पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम न होने और घाटों की जानकारी न होने से इस प्रकार की घटनाएं होती हैं। प्रशासन घाटों पर पर्याप्त इंतजाम करे, जिससे इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लग सके। अब हादसे के बाद अधिकारियों ने घाट पर सुरक्षा व्यवस्था लगाने की बात कही है। हालांकि पहले भी यहां हादसों के बाद अधिकारी सुरक्षा की बात कह चुके हैैं, लेकिन अब तक सुरक्षा केे पुष्ता इंतजाम नहीं हो सके हैैं।
इनका कहना है-
2 बजे केे करीब युवकों के नर्मदा मेें डूबने की सूचना मिली थी। इसके बाद तुरंत मौैके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कराया गया। चारों युवक बुदनी स्थित वर्धमान फैक्ट्री में काम करते थेे और इनकेे परिजन बाहर रहते हैं। प्रशासन की तरफ से नियमानुसार इनकी मदद की जाएगी।
– वंदना जाट, एसडीएम, नर्मदापुरम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button