भोपालमध्य प्रदेश
संक्रमण रोकने घर-घर यज्ञ कर रहा गायत्री परिवार

भोपाल
अखिल विश्व गायत्री परिवार की भोपाल शाखा द्वारा वातावरण परिशोधन एवं ओमिक्रान संक्रमण से बचाव के लिए 5 कुण्डी गायत्री यज्ञ का आयोजन श्रद्धालुओं के घर लगातार किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए समाजसेवी रमेश नागर ने बताया कि गृह गायत्री यज्ञ श्रखला के अंतर्गत आज पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ परम पूज्य गुरुदेव देवलोकवासी पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी और माता भगवती देवी की सूक्ष्म उपस्थिति में किया गया।
पंच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में गायत्री महामंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्रों की आहुतियां भोपाल स्थित मप्र राजपूत समाज के महाराणा प्रताप भवन परिसर में राजपूत समाज के परिवारजनों ने अर्पित की। यज्ञ में औषधि युक्त हवन सामग्री से आहुतियां दी गई । इस अवसर पर राजपूत समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी हेमंत परिहार सहित समाज के अन्य लोग भी उपस्थित रहे।