भोपालमध्य प्रदेश
5 लाख अपात्र किसानों से 561 करोड़ वसूल करेगी सरकार
भोपाल । पिछले 3 वर्षों में 2 करोड़ 53 लाख 90 हजार किसानों को 14 हजार 668 करोड रुपए की सम्मान निधि किसानों के बैंक खातों में भेजी गई थी इनमें से 4 लाख 96 हजार किसान सरकार की जांच में अपात्र पाए गए हैं अपात्र किसानों से सरकार 561 करोड 34 लाख रुपए वसूल करने के लिए नोटिस जारी करना शुरू कर दिए हैं यह नोटिस केंद्रीय कृषि मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा भेजे जा रहे हैं अपात्र किसानों से भू अभिलेख प्रबंधन राशि वसूल करके केंद्र सरकार को वापस लौटायेगा।मध्य प्रदेश के सभी जिलों में यह नोटिस किसानों को भेजे जा रहे हैं।