ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर व्यापार मेला का भव्य शुभारंभ आज होगा

ग्वालियर   शनिवार शाम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वर्चुअल मुख्य आतिथ्य में माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला का भव्य शुभारंभ होगा। मेले का उदघाटन समारोह शाम 6.30 बजे मेला परिसर स्थित कला मंदिर रंगमंच में आयोजित होगा। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर तथा केन्द्रीय नागरिक उड्डयन व इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मेले के उदघाटन कार्यक्रम में प्रत्यक्ष रूप से मौजूद रहेंगे। यह पहला मौका होगा जब लंबे समय बाद यह दोनों केन्द्रीय मंत्री बिना सीएम के किसी कार्यक्रम में एक मंच साझा करेंगे। ग्वालियर व्यापार मेला अनौपचारिक रूप से शुरू हो चुका है, लेकिन इसकी औपचारिक शुरुआत शनिवार शाम को होने जा रही है। मेला का उद्घाटन समारोह 5 जनवरी को होना था। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कार्यक्रम भी जारी हो चुका था, लेकिन बाद में इस पर राजनीति हुई और शुभारंभ कार्यक्रम की डेट आगे बढ़ा दी गई। अब शनिवार (7 जनवरी) को ग्वालियर की शान व्यापार मेला का भव्य शुभारंभ किया जा रहा है। इसमें केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सीधे तौर पर शामिल हो रहे हैं, लेकिन मुख्य अतिथि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल रूप से कार्यक्रम मंे शामिल होंगे। मेला को शुभारंभ समरोह में सूक्ष्म, लद्यु व मध्यम उद्यम एवं विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा सहित राज्य सरकार के अन्य मंत्रिगण और सांसद विवेक नारायण शेजवलकर समेत अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण भी मेले के उदघाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button