जबलपुरमध्य प्रदेश

अमरकंटक में तेज झमाझम बारिश के साथ ओले भी गिरे

अनूपपुर
 बुधवार की शाम जिले के तापमान में बदलाव आ गया है। दोपहर के बाद आसमान में पहले बादलों का घेरा बना फिर तेज हवा के साथ आंधी चली और बूंदाबांदी हुई तो कुछ स्थानों पर तेज बारिश तो कहीं हल्की बौछार रही। जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक में तेज झमाझम बारिश के साथ चने के आकार के ओले भी गिरे। आधे घंटे की बारिश में नर्मदा मंदिर के आसपास के दुकान और सड़क में पानी भर गया। मौसम में आए इस बदलाव के साथ ही जिले वासियों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है शाम को आसमान में बादल बिखरे हुए डटे रहे और धूप नदारद रही तथा ठंडी हवाएं चलती रही।

दो दिन से झुलसा रही थी हवा

पिछले 2 दिनों से सुबह से दोपहर 3 बजे तक तेज धूप से तपिश रहती थी। गर्म हवाओं की लपट लोगों को झुलसा रही थी। दोपहर के बाद बादल आसमान में छा जाते, लेकिन गर्माहट का असर तापमान में कम नहीं हो रहा था। शाम ढलने के बाद ही लोग गर्म भरे वातावरण से सुकून ले पाते। बुधवार को करीब 2:30 बजे से बादल आसमान में छा गए और हवा आंधी चलने लगी। मौसम को देखते हुए लग रहा था कि झमाझम बारिश होगी, लेकिन जिला मुख्यालय में तेज हवा चलने के बाद बूंदाबांदी जरूर हुई। तेज बारिश की आस पूरी नहीं हो सकी लेकिन जिले के भालूमाड़ा, कोतमा और बिजुरी शहर में तेज हवा के बाद झमाझम बारिश लगभग 15 मिनट हुई जिससे जगह-जगह पानी का भराव हो गया और लोग जहां थे वहीं रुकने को मजबूर हो गए।

पुष्पराजगढ़ में भी बारिश

जिले के पुष्पराजगढ़ तहसील क्षेत्र में भी अच्छी बारिश हुई यहां के पेड़ और पहाड़ों के बीच बसे अमरकंटक नगरी में दोपहर 3 बजे तेज हवा तूफान के साथ झमाझम बारिश हुई शुरुआती बारिश के दौरान छोटे आकार में ओले भी गिरे। हवा का दबाव अधिक होने के कारण नर्मदा मंदिर सहित जैन मंदिर इलाके में लोगों के घरों के अंदर तक तेज बौछार के कारण पानी पहुंच गया था तथा जिन दुकानदारों ने त्रिपाल और टीन से दुकान बनाई थी वह तेज हवा के झोंके में उड़ गए। बारिश थमने के बाद यहां का मौसम और सुहावना हो गया। यह जरूर था कि गर्मी से लोगों को कुछ राहत जरूर मिली लेकिन उमस बरकरार रही पर लोगों को ठंडी हवाओं से बड़ी राहत पहुंची। मौसम में आए बदलाव की वजह पश्चिमी विक्षोभ बताई जा रही है। कुछ दिन तक तेज गर्मी और लू पर विराम रहेगा। बुधवार दोपहर 2 बजे तक अधिकतम तापमान 42 डिग्री पर था शाम को तापमान में गिरावट आ गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button