गाँव-गाँव तक पहुँच रही स्वास्थ्य और पेयजल सुविधा

भोपाल
पशुपालन एवं डेयरी, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने आज बड़वानी जिले में 18 उप-स्वास्थ्य केन्द्र भवनों का भूमि-पूजन और 2 ग्रामों में नल-जल योजनाओं का लोकार्पण किया। मंत्री पटेल ने सेंधवा के ग्राम बाखर्ली में लगभग साढ़े आठ करोड़ से बनने वाले उप-स्वास्थ्य केन्द्र भवनों का भूमि-पूजन एवं ग्राम बनिहार एवं घुड़चाल में 3 करोड़ 94 लाख रूपये से निर्मित नल-जल योजनाओं का लोकार्पण किया। प्रत्येक उप- स्वास्थ्य केन्द्र भवन की लागत 49.14 लाख रूपये है। सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी और गजेन्द्र सिंह पटेल, पूर्व मंत्री अंतरसिंह आर्य भी मौजूद थे।
मंत्री पटेल ने कहा कि उप-स्वास्थ्य केन्द्रों का निर्माण हो जाने पर ग्राम वासियों को गाँव में ही बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ मिलने लगेगी। उन्हें छोटी-मोटी बीमारियों के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नहीं जाना पड़ेगा। मंत्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री 'जल जीवन मिशन' योजना के तहत गाँव-गाँव में नलों के माध्यम से हर घर तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की योजना भी मूर्त रूप ले रही है। घर पर ही जल मिलने से अब माताओं-बहनों को दूर पानी लेने नहीं जाना पड़ता है। समय और श्रम दोनों की बचत होने के साथ ही शुद्ध पेजयल मिलने से बीमारियों से भी निजात मिलेगी।