ग्वालियर, इंदौर, टीकमगढ़, सागर, रायसेन, गुना, सतना, उज्जैन में जमकर बारिश, गिरा तापमान
भोपाल
ग्वालियर जिले में 5 जनवरी से जारी बारिश का सिलसिला तेज होता जा रहा है। बीती रात प्रदेश के खजुराहो, टीकमगढ़, नौगांव, ग्वालियर, सागर, भोपाल, रायसेन, इंदौर, गुना, सतना, खरगौन, उज्जैन में जमकर बारिश हुई और कहीं कहीं ओले भी गिरे। सबसे अधिक बारिश खजुराहो और भोपाल में 40 मिमी दर्ज हुई है। इसके अलावा टीकमगढ़ 37 मि.मी, नौगांव में 31.2 मि.मी. बारिश दर्ज की गई। मौसम केंद्र के अनुसार बारिश का दौर 10 जनवरी तक जारी रहेगा। इस दौरान प्रदेश के कई शहरों में गरज-चमक के साथ बारिश और ओले गिरेंगे। दस जनवरी के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी। बारिश के कारण दिन के तापमान में 4-5 डिग्री तक गिरावट प्रदेश के सभी जिलों में होने की संभावना है।
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि किसानों को घबराने और चिंता करने की जरुरत नहीं है। सरकार उनके साथ है। मुख्यमंत्री स्वयं अतिवृष्टि की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सभी जिलों के कलेक्टरों को नुकसान के आंकलन के निर्देश दे दिए गए हैं।
दिल्ली-एनसीआर, यूपी, हरियाणा समेत कई राज्यों में फिलहाल सर्दी का कहर जारी है। अभी 9 जनवरी तक उत्तर पश्चिम और उत्तर भारत के तमाम राज्यों में बारिश जारी रहेगी। मध्य प्रदेश से लेकर विदर्भ तक में भारी बारिश और तूफान की स्थिति देखने को मिलेगी। दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, यूपी जैसे उत्तर भारत के राज्यों और मध्य भारत में बारिश का मौसम बना रहेगा। लगातार दो पश्चिमी विक्षोभों के चलते यह स्थिति पैदा हुई है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी रहेगा। गुरुवार रात से शुरू हुई बारिश शनिवार तक जारी रहेगी। मौसम विभाग ने शनिवार को हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में भारी बारिश होने की संभावना है।