देश

पीएम मोदी की सुरक्षा: बीजेपी सांसदों ने कांग्रेस के खिलाफ की नारेबाजी

नई दिल्ली
कांग्रेस शासित पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध के खिलाफ भाजपा सांसदों के एक समूह ने शुक्रवार को यहां संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया। लॉकेट चटर्जी और राजेंद्र अग्रवाल समेत सांसदों ने राज्य सरकार से देश से माफी मांगे जाने की मांग करते हुए नारेबाजी की और बैनर लेकर कांग्रेस पर हमला बोला। बीजेपी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की है।  

क्या है मामला?
बता दें कि बुधवार को पीएम मोदी पंजाब दौरे पर थे। इस दौरान बठिंडा एयरपोर्ट से हुसैनीवाला शहीद स्मारक जा रहा पीएम का काफिला एक फ्लाइओवर पर 20 मिनट तक फंसा रहा। हालांकि इस काफिले को रोकने की जिम्मेदारी एक किसान संगठन ने ली लेकिन इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे पीएम की सुरक्षा में चूक बताते हुए पंजाब सरकार से रिपोर्ट तलब की। मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा है। 

राजघाट पर मौन प्रदर्शन
संसद के अलावा कुछ भाजपा सांसदों ने राजघाट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में हुई चूक के विरोध में मौन धरना दिया। वहीं इसके अलावा केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि उन्होंने पीएम की लंबी आयु के लिए दरगाह में हाजिरी दी। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी की लंबी आयु के लिए, मुल्क़ में चैन और अमन के लिए मैंने हाजी अली दरगाह, मुंबई में हाजरी दी… अफसोस की बात है कि आपराधिक साजिशों से परिवारतंत्र लोकतंत्र को हाईजैक करने की कोशिश कर रहा है।" इसके अलावा केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने कहा, "जो घटना प्रधानमंत्री के साथ हुई ये एक संजोग नहीं था, ये उनकी हत्या की साजिश थी। पूरी दुनिया जानती है कि प्रधानमंत्री की लोकप्रियता क्या है। ये घटना देश के प्रधानमंत्री के साथ नहीं पूरे देश के साथ घटी है और जिसने खुद साजिश की हो वो क्या जांच करेंगे?"
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button