छतरपुर में पुलिस ने पहले बजवाया ढोल, फिर मकान पर चलाया बुलडोजर
छतरपुर । छतरपुर के सिविल लाइन क्षेत्र में छुई खदान पर पुलिस बल पर हमला करने वाले आरोपित के घर को गुरुवार सुबह पुलिस ने जेसीबी चलाकर ढा दिया। आरोपित अभी भी फरार है। आरोपित के घर पर जेसीबी चलने की घटना को देखने के लिए आसपास के सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए थे। वहीं सुरक्षा के लिए पुलिस ने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया था। जिससे किसी तरह की आपत्ति जनक स्थति बन बन सके। हालांकि मकान ढहाने की कार्रवाई करने से पहले प्रशासन की टीम ने पूरे मोहल्ले में ढोल बजाया और मकान ढहाए जाने की मुनादी भी कराई।
घटनाक्रम के मुताबिक पुलिस व माइनिंग विभाग की टीम सिविल लाइन क्षेत्र की छुई खदान पर अवैध उत्खनन को रोकने गई थी। तभी आदतन अपराधी दीपू जाटव व उसके साथियों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया था। हमले में पुलिस कर्मी घायल हुए थे। इसके बाद से आरोपित फरार है। इसके पुलिस व प्रशासन की टीम गुरुवार सुबह भारी संख्या में पुलिस बल लेकर आरोपित के घर को ढहाने के लिए जेसीबी लेकर पहुंच गई। थोड़ी ही देर में पुलिस व प्रशासन ने जेसीबी से मकान को ढहा दिया।