भोपालमध्य प्रदेश

21 हजार 584 करोड़ के अनुपूरक बजट में केवल ब्याज चुकाने के लिए 2600 करोड़ का प्रावधान

भोपाल
शिवराज सरकार द्वारा लाए गए 21 हजार 584 करोड़ रुपए के अनुपूरक बजट में 2600 करोड़ रुपए का भुगतान राज्य सरकार द्वारा लिए गए अलग-अलग ऋण के बदले दिए जाने वाले ब्याज के भुगतान के लिए किया गया है। इसमें वित्त निगम को सिडबी से लिए गए ऋण के भुगतान के लिए 90 करोड़ रुपए भी शामिल हैं जबकि बाकी 2510.728 करोड़ रुपए सरकार द्वारा लिए गए लोन पर ब्याज के भुगतान के लिए तय किए गए हैं।

शिवराज सरकार ने जो अनुपूरक बजट पेश किया है, उसमें पीएम आवास योजना के लिए 2000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 150 करोड़ रुपए तय किए गए हैं। कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका के बीच शुरू किए गए विद्यालयों में आने वाले बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन योजना में राशि का खर्च बढ़ा है और इसके लिए 200 करोड़ रुपए का प्रावधान अनुपूरक बजट में किया गया है। इसके अलावा बिजली हानि की प्रतिपूर्ति के लिए उदय योजना के अंतर्गत 1100 करोड़ रुपए का प्रावधान भी अनुपूरक बजट में किया गया है। सरकार ने नगरीय विकास के अंतर्गत स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट के लिए 549 करोड़ और नगरीय निकाय क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत के लिए 200 करोड़ रुपए तय किए हैं जिस पर सदन में चर्चा के बाद स्वीकृति दी जाएगी। इसके साथ ही सरकार ने मार्कफेड की नवीन योजना के लिए भी अंशपूंजी के रूप में 500 करोड़ का प्रावधान किया है। खास बात यह है कि युवाओं को स्वरोजगार के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के लिए एक करोड़ रुपए का ही प्रावधान है, जिसमें सम्मेलन, सेमिनार, प्रत्यक्ष राज सहायता आदि के रूप में राशि खर्च की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Vyhľadajte chytrého mačku medzi sovami rýchlo: Fantastická Varovanie: Navštíviť kostol na cirkevný sviatok 29. Rýchly test na zistenie mimozemšťana na svadbe: 9 Hľadanie osoby: komplexná optická ilúzia, ktorú musíte spozať do