सीवरेज परियोजना के निर्माण में हो रहे विलंब के लिए तीन ठेकेदारों को निलंबित करने के निर्देश
भोपाल
मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी के प्रबंध संचालक निकुंज श्रीवास्तव ने विशेष निधि, केएफडब्ल्यू बैंक, वर्ल्ड बैंक और एडीबी के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही सीवरेज परियोजनाओं की भोतिक और वित्तीय स्थिति की समीक्षा की। श्रीवास्तव ने आपेक्षित प्रगति न होने पर सीवरेज परियोजना के लिए डिण्डौरी में निर्माण एजेंसी चन्द्र निर्माण रायपुर तथा नेमावर में अनु इंफ्रा कन्ट्रेक्ट दिल्ली और मण्डलेश्वर में ईपीसीएल सूरत को नियमानुसार ब्लेक लिस्टेड कर ठेके निलंबित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। वहीं सॉईखेड़ा में सीवरेज परियोजना निर्माण में हो रही देरी के लिए एजेंसी ईपीसीएल,सूरत को काली सूची में डालने के निर्देश दिए। प्रबंध संचालक ने कहा कि जहॉ भी परियोजना के क्रियान्वयन में प्रगति लक्ष्य अनुसार नहीं हो रही हैं वहॉ के ठेकेदारों को ब्लेक लिस्टेड करें।
श्री श्रीवास्तव ने परियोजना प्रबंधक और उप परियोजना प्रबंधकों को निर्देश दिए कि पाइप लाइन डालने के लिए रोड कटर से काटी जाए, रोड रेस्टोरेशन के कार्य निर्धारित समय में गुणवत्ता के साथ किए जाए। परियोजना में रूकावट बन रहे मुद्दों का स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर समाधान करें। प्रबंध संचालक ने सीवरेज कनेक्शन बढ़ाने के लिए प्रयास करने संबंधी निर्देश भी परियोजना प्रबंधकों को दिए। समीक्षा बैठक में प्रमुख अभियंता दीपक रत्नावत, मुख्य अभियता विजय कुमार गुप्ता, उप परियोजना संचालक तकनीकी पी.सी जैन, उप परियोजना संचालक प्रशासन चन्द्रमोहन मिश्र सहित अन्य अधिकारी एवं परियोजना प्रबंधन सलाहाकार फर्म के प्रतिनिधि मौजूद रहे। वर्चुअल माध्यम से समस्त इकाइयों के परियोजना प्रबंधक भी जुड़े रहे। उल्लेखनीय है कि प्रबंध संचालक द्वारा अगले सप्ताह जल प्रदाय परियोजनाओं की समीक्षा की जायेगी।