भोपालमध्य प्रदेश
मंत्री पटेल ने वितरित किये प्रधानमंत्री आवास योजना पूर्णता प्रमाण पत्र
भोपाल
पशुपालन एवं डेयरी तथा सामाजिक न्याय विभाग के मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने शुक्रवार को बड़वानी जिले के ग्राम वेगलगांव पहुँकर मुख्यमंत्री के भोपाल में आयोजित कार्यक्रम का लाईव प्रसारण ग्रामीणों के साथ बैठकर देखा। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के पश्चात् मंत्री पटेल ने ऐसे हितग्राही जिन्होने पूर्व में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया है उनको पूर्णता प्रमाण-पत्र भी वितरित किए। उन्होने ग्रामीणों को बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आज जिले में 97 परिवारों को स्वीकृति पत्र सौंपा गया है। वहीं 60690 हितग्राहियों को आवास पूर्ण कर लेने पर उन्हें स्वीकृति पत्र सौंपने की कार्यवाही प्रारंभ की गई है।