सीहोर। जिलेभर से चोरी हो रहे मोबाइल को लेकर पुलिस द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस अभियान के तहत पुलिस ने करीब 7 लाख रूपए मूल्य के 52 मोबाइल जप्त कर मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। चोरी हुए मोबाइलों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव ने लोगोें को उनकेे मोबाइल सौंपे।
मोबाइल चोर गिरोेह द्वारा जिलेभर से लगातार मोबाइल चोरी किए जा रहे हैं। ये मोबाइल ज्यादातर भीड़भाड़ इलाकों, बाजारों में खरीददारी करने आने वाले लोगों के चुराए जा रहे हैं। चोरी होने के बाद थानों में लोगों द्वारा इनकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई जा रही है। लगातार चोरी हो रहे मोेबाइलों को लेकर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने जिले के सभी थानों को निर्देेश दिए थे। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव के मार्गदर्शन में गुम मोबाइलों की पतारसी हेतु अभियान चलाया गया। इसके लिए इलेक्ट्रिनिक सर्विलेंस टीम एवं थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्रों से गुम हुए मोबाइलों की पतारसी हेतु तैनात किया गया। टीमों द्वारा लगातार सर्चिंग अभियान चलाकर मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया एवं इनके पास से लगभग सात लाख रूपए मूल्य के एनडाइड 52 मोबाइल भी जप्त किए गए।
लोगों कोे सौंपे गए उनके मोबाइल-
इनका कहना है-
मोबाइल सहित अन्य चोरियोें के आरोपियों को खोजने के लिए निर्देशित किया गया था। हमारी टीम लगातार चोरों को खोजने में जुटी हुई है। इस तरह की कार्रवाई लगातारी जारी रहेगी।
– मयंक अवस्थी, पुलिस अधीक्षक, जिला सीहोर