भोपालमध्य प्रदेश

विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हुआ नेशनल हैंडलूम एक्सपो

भोपाल
भोपाल स्थित भोपाल हाट में आज नेशनल हैंडलूम एक्सपो 2021-22 का समापन विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। संत रविदास खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की प्रबंध संचालक अनुभा श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये। एक्सपो का  आयोजन 26 दिसंबर 2021 से 9 जनवरी 2022 तक आयोजित किया गया।

प्रबंध संचालक अनुभा श्रीवास्तव ने कहा कि हैंडलूम एक्सपो ने सभी के मध्य चेतना जागृत करने का काम किया है। जब हम कोई भी हैंडलूम प्रोडक्ट की खरीदी करते हैं, तो उससे अपनी प्राचीन कला एवं बुनकरों को प्रोत्साहान मिलता है। मेले के दौरान कोरोना की कुछ दुश्वारियाँ थीं, उसके बावजूद भी मेले को नागरिकों ने अच्छा रिस्पांस दिया है।

समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। इनमें स्कूली छात्र-छात्राओं, बुनकरों एवं परिधान डिजाइन से जुड़े हुए पाठ्यक्रमों के स्टूडेंट्स प्रमुख रूप से शामिल थे। एक्सपो में  रंगोली प्रतियोगिता में 19 प्रतिभागी शामिल हुए। इसमें प्रथम पुरस्कार आनंद विद्या स्कूल की छात्रा कु. रिद्धिमा अग्रवाल को, द्वितीय पुरस्कार आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र मुकेश सिंह को और तृतीय पुरस्कार अंकुर हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा कु. महक साहू को दिया गया। विजेताओं को नगद राशि और सम्मान-पत्र दिये गये।

स्टॉल डिस्प्ले प्रतियोगिता का  प्रथम पुरस्कार  कु. प्रीति मालवीय, कु. ट्विंकल, कु. खुशी मेहता के समूह ने जीता। द्वितीय पुरस्कार कु. कान्ति, कु. मेधा मालवीय कु. तनु चक्रवर्ती एवं कु. दीपिका साहू को दिया गया। विजेताओं को नकद राशि और सम्मान-पत्र प्रदान किए गए। साथ ही विभिन्न राज्यों से आए बुनकरों एवं हस्तशिल्पियों को भी सम्मानित किया गया।

नेशनल हैण्डलूम एक्सपो में 15 राज्यों की विभिन्न सांस्कृतिक छटा देखने को मिलीं। मध्यप्रदेश सहित हिमाचल, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, गुजरात, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, बिहार, कर्नाटक एवं दक्षिण भारत के बुनकरों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button