भोपालमध्य प्रदेश

नए मतदाताओं के नाम जोड़ना जारी, राजधानी में 20 लाख के नजदीक पहुंचे वोटर्स

भोपाल
राजधानी की मतदाता सूची में अपडेशन का काम जारी है। बीते दिनों जारी हुई जिले की संशोधित मतदाता सूची में अब कुल मतदाताओं की संख्या 20 लाख के नजदीक पहुंच गई है। इस बार संशोधन करते हुए 37 हजार 226 मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। वहीं, 54 हजार 748 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हंै। इस तरह जिले की संशोधित मतदाता सूची में कुल मतदाताओं की संख्या अब 19 लाख 90 हजार 53 हो गई है। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश लवानिया की अध्यक्षता में बीते दिनों जिला स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में ये आंकड़े सामने रखे गए हैं।

लवानिया ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार 5 जनवरी को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया गया है। निर्वाचक नामावली की सूची मान्यता प्राप्त सभी दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई है।

राजधानी में जनवरी, 2022 में 18 साल की उम्र पूरी कर चुके नए मतदाताओं के नाम भी आॅनलाइन जोड़ने का काम जारी है। इसमें 18 साल की उम्र पूरी कर चुके युवक और युवती सीधे अपने नाम जुड़वा रहे हैं। आवेदक राष्टÑीय मतदाता सेवा पोर्टल पर जाकर सीधे आवेदन करके अपना नया वोटर कार्ड बनवा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Magnetické búrky 16. júla: očakávame silnú búrku (graf) Muškáty milujú toto hnojivo: odborníci odporúčajú aplikovať Nechte majonézu stranou: salátový dresing jako v 1. Účinné metódy na