ग्वालियरमध्य प्रदेश

महिला कर्मचारी से छेड़छाड़, शिकायत पर प्रोफेसर बोला- रूम पर लेकर आओ; ग्वालियर IIITM में घिनौनी हरकत

 ग्वालियर।
 
देश का सबसे प्रतिष्ठित संस्थान IIITM के प्रोफेसर और डिस्पेंसरी के मेल नर्स के द्वारा एक घिनौनी हरकत सामने आई है। एक महिला ने आरोप लगाया है कि प्रोफेसर और डिस्पेंसरी का मेल नर्स बीते दो साल से छेड़खानी और गंदी हरकत करते आ रहे हैं। महिला इन दोनों से पिछले 2 साल से प्रताड़ित है। पीड़ित नर्स की शिकायत पर हजीरा थाने में प्रोफेसर और मेल नर्स के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर के अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी और प्रबंधन संस्थान स्थित डिस्पेंसरी में झांसी निवासी 35 वर्षीय महिला बतौर नर्स काम करती है। यह महिला 2018 से आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में कार्यरत है। महिला ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया है कि डिस्पेंसरी में आउटसोर्स पर काम करने वाला मेल नर्स जितेन्द्र भारद्वाज साल 2020 से उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा है।

प्रोफेसर बोला- इसे रूम पर लेकर आओ
शिकायत में महिला ने लिखा है, 'वह मेरे शरीर की कही भी टॉर्चर करता है। मेल नर्स की हरकतों से तंग आकर मैंने IIITM के प्रोफेसर आदित्य त्रिपाठी को पूरी बात बताई तो वह भी मौके का फायदा छेड़खानी करने लगे, और एक दिन मेल नर्स जितेन्द्र का ही पक्ष लेते हुए कहा कि इसे रूम पर लेकर आओ। मैंने ने जब इनकार किया तो मेरी पीठ पर हाथ फेरते हुए बोले कि तू बहुत अच्छी लगती है, तुम बनी ही शोषण के लिए हो।' इसके बाद कई बार पीड़िता के साथ छेड़खानी की गई।

 
भाई-बहन को नौकरी से निकलवाया!
जब महिला इन दोनों की हरकतों से ज्यादा परेशान होने लगी तो उसने मामले की शिकायत विभाग में की लेकिन वहां किसी ने कुछ ध्यान नहीं दिया। इसके बाद पीड़िता ने प्रभारी मनोज दास को मेल के जरिए शिकायत की। पीड़िता ने बताया कि जब उसने आरोपियों की बात नहीं मानी तो उन्होंने उसी संस्थान में कार्यरत उसकी बहन और भाई को नौकरी से निकलवा दिया।

पुलिस कर रही घटना की जांच
महिला ने आरोप लगाया कि प्रोफेसर द्वारा लगातार मुझे जान से मारने की धमकी मिल रही है। पिछले कई महीनों से पीड़िता काफी दहशत में थी। उसके बाद उसने पूरी घटना अपनी छोटी बहन को बताई। जिसके बाद पीड़ित नर्स अपनी बहन को लेकर हजीरा थाना पहुंची और मामले की शिकायत की। इस मामले में सीएसपी रवि भदौरिया का कहना है कि एक महिला ने एक संस्थान के प्रोफेसर सहित दो पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button