भोपालमध्य प्रदेश

आज से अतिथि विद्वानों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू

भोपाल
सरकारी नौकरी (MP Government Jobs 2022) की चाह रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग (MP Higher Education Department) द्वारा सभी सरकारी कॉलेजों में अतिथि विद्वानों के पदों पर भर्ती की जा रही है। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने कार्यक्रम, टाइम टेबल, कैलेंडर जारी कर दिया है, जिसके अनुसार 2 मार्च बुधवार से अलग अलग विषयों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी और इसकी लास्ट डेट 20 मार्च 2022 है।

ध्यान रहे भर्ती प्रकिया 11 अप्रैल 2022 तक चलेगी। खास बात यह है कि पहले से जो आवेदक अतिथि विद्वान का रजिस्ट्रेशन करा चुके है उन्हें फिर से नया रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है, वे अपने पुराने रजिस्ट्रेशन को अपडेट कर सकते है।इसमें वे यूजर आईडी एवं पासवर्ड लॉगिन कर अपनी प्रोफाइल को कैलेंडर अनुसार बदल सकेंगे। कॉलेज स्तर से प्रोफाइल अपडेट कराने की पूरी जिम्मेदारी उम्मीदवार की होगी।

कैलेंडर पर एक नजर

  •     पहले से रजिस्टर्ड सभी उम्मीदवार 2 मार्च से 20 मार्च तक प्रोफाइल एडिट कर सकेंगे।
  •     नए उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की तारीख 2 से 20 मार्च तक रखी गई है।
  •     कॉलेज लेवल पर डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन 2 से 21 मार्च तक होगा,  इसमें पहले से रजिस्टर्ड और नए रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन का वैरिफिकेशन होगा।
  •     विषयवार कॉलेज लेवल से वैकेंसी अपडेट 2 से 21 मार्च तक कर सकते हैं।
  •     कॉलेज इस भर्ती पर सत्यापित हो चुके उम्मीदवारों को 23 मार्च से 31 मार्च तक ऑप्शन देगा।
  •     मेरिट अनुसार अतिथि विद्वानों की मेरिट बनाई जाएगी।
  •     कॉलेजों का अलॉटमेंट 4 अप्रैल को होगा।
  •     अलॉटमेंट के बाद अतिथि विद्वानों को 4 अप्रैल से 8 अप्रैल तक कॉलेज जॉइन करने होंगे।
  •     कॉलेज मैनेजमेंट जॉइन किए गए गेस्ट फैकल्टी की ऑनलाइन पोर्टल पर 4 अप्रैल से 11 अप्रैल तक एंट्री करेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button