भोपालमध्य प्रदेश

प्रदेश के 122 स्वास्थ्य केन्द्रों में दो करोड़ 70 लाख की लागत से प्री-फेब कोविड यूनिट

भोपाल

कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत प्रदेश के 73 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा 49 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 21 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से प्री-फेब कोविड-19 यूनिट निर्माण कराया जाएगा।  इसके लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा  अनुभवी एजेंसियों से दरें 28 जनवरी 2022 तक आमंत्रित की गई है।

उज्जैन संभाग में 3 करोड़ 24 लाख रुपए की लागत से 12 प्राथमिक स्वास्थ केंद्र तथा  7 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,  इंदौर संभाग में एक करोड़ 40 लाख रुपए लागत से 16 प्राथमिक स्वास्थ केंद्र, भोपाल संभाग में 4 करोड़ 46 लाख रुपए की लागत से दो प्राथमिकता  स्वास्थ केंद्र, 15 सामुदायिक स्वास्थ केंद्र,  जबलपुर संभाग में 6 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से 16 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्वालियर संभाग में एक करोड़ 55 लाख रुपए की लागत से 7 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रीवा संभाग में 2 करोड़ 92 लाख रुपए की लागत  12 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और सागर संभाग में एक करोड़ 32 लाख रुपए की लागत से 8 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और दो  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्री-फेब कोविड यूनिट का निर्माण कराया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button