भोपालमध्य प्रदेश
लोक निर्माण मंत्री द्वारा सड़क मार्ग निर्माण तकनीकी मापदण्ड पुस्तक का विमोचन
भोपाल
लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने बुधवार को भोपाल स्थित आवास पर "मार्ग निर्माण के लिए तकनीकी मापदंड एवं महत्वपूर्ण दिशानिर्देशिका" पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक लोकनिर्माण विभाग गुना मंडल के अधीक्षण यंत्री बी.पी. बौरासी ने लिखी है। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री भार्गव ने कहा कि इस पुस्तक में सड़क निर्माण प्रक्रिया की तकनीकी पहलुओं को सरल हिन्दी भाषा में परिभाषित किया गया है। यह पुस्तक लोक निर्माण विभाग सहित अन्य निर्माण एजेन्सियों के इंजीनियर्स के लिए अति उपयोगी सिद्ध होगी।
इस अवसर पर पुस्तक के लेखक व लोनिवि गुना मंडल के अधीक्षण यंत्री बी.पी. बौरासी, लोनिवि सचिव आर. के. मेहरा, मुख्य अभियंता, प्रमुख अभियंता कार्यालय भोपाल दीपक असाई, अर्णव बौरासी व अन्य अधिकारी विमोचन समारोह में मौजूद थे।