ग्वालियरमध्य प्रदेश

20 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया पंजाब नेशनल बैंक का चपरासी

दतिया ।  लोकायुक्त टीम ने बसई स्थित पंजाब नेशनल बैंक की बसई शाखा के चपरासी को ऋण राशि निकलवाने के एवज में ग्रामीण युवक से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गुरुवार को रंगे हाथों पकड़ लिया। इस मामले में ग्रामीण युवक मंगल लोधी निवासी मानिकपुर ने गत 12 दिसंबर को लोकायुक्त में शिकायत की थी। इसके बाद लोकायुक्त टीम ने निर्धारित समय पर बसई पीएनबी शाखा पहुंचकर छापामार कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार, बसई पीएनबी बैंक में ग्राम मानिकपुर निवासी मंगल लोधी का मुख्यमंत्री उद्यम योजना के तहत दो लाख 80 हजार रुपये का ऋण स्वीकृत हुआ था। इसकी राशि निकालने के लिए वह लगातार बैंक के चक्कर लगा रहा था। इसी दौरान बैंक में काम करने वाले सफाई कर्मी चपरासी नीरज शर्मा ने युवक से उसकी लोन राशि निकलवाने के लिए मैनेजर अनुज वर्मा के नाम पर 20 हजार रुपये रिश्वत के रुप में मांग की। परेशान युवक मंगल लोधी ने रिश्वत मांगे जाने के मामले में 12 दिसंबर को शिकायत लोकायुक्त से कर दी। इसके बाद 16 दिसंबर को लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई करना तय किया। निर्धारित तिथि पर बैंक खुलने के बाद मंगल लोधी रिश्वत के 20 हजार रुपये लेकर वहां पहुंच गया। जहां उसने नीरज को उक्त राशि दी। इसी बीच लोकायुक्त टीम ने पहुंचकर नीरज को रंगे हाथों पकड़ लिया। जब टीम ने उससे रुपयों के बारे पूछताछ की तो वह घबरा गया। बैंक में भी लोकायुक्त टीम के छापे के बाद अफरा तफरी मच गई। पकड़े गए चपरासी को लेकर टीम बसई थाने पहुंची। जहां शाम तक इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की गई। लोकायुक्त टीम में टीआई ब्रजमोहन नरवरिया, टीम प्रभारी राघवेंद्र ऋषिश्वर, सहयोगी निरीक्षक आराधना डेविस, टीम सदस्य विश्वंभर सिंह भदौरिया, हेमंत शर्मा, आरिफ खान, प्रशांत रजावत, बलवीर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button