मध्य प्रदेश

रतलाम के मेडिकल कालेज में सीनियर द्वारा जूनियर छात्रों की रैगिंग,वीडियो वायरल

 रतलाम

 रतलाम के बंजली स्थित शासकीय मेडिकल कालेज के हास्टल में सीनियर द्वारा जूनियर्स की रैगिंग का मामला सामने आया है। पूरे मामले का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में जूनियर छात्रों को लाइन में खड़ा कर सीनियर उनकी रैगिंग लेकर थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। हास्टल के वार्डन डा. अनुराग जैन पर भी कुछ छात्रों ने शराब की बोतलें फेंक दी। कालेज की अनुशासन समिति इस मामले में जांच कर रही है, जिसमें दोषी सीनियर छात्रों पर कार्रवाई की जाएगी।

मेडिकल कालेज में हो रहे विवाद का सिलसिला जारी है और रैगिंग की घटना ने इसे तूल दे दिया है। रैगिंग के दौरान किसी छात्र ने वीडियो बनाकर पूरे मामले की शिकायत कालेज के अनुशासन समिति व दिल्ली तक की है। रैगिंग करने वाले सीनियर की पहचान हो गई है। अनुशासन समिति द्वारा इन पर कार्रवाई तय मानी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Παραλία ημερομηνίας 16/10/2025 Έξυπνη επιβολή της IQ: 2025/10/16/iq-9-4: "Το Ιστορικό Θρίαμβο του 2025/10/16/9-3: "Ημερομηνία 16/10/2025: Οδηγίες 9-3 Εξειδικευμένη ανάλυση: Ημερομηνία 2025/10/16/5-10: Η Πρόβλεψη του