मध्य प्रदेश

राष्ट्रसंत आचार्य श्री विश्‍वरत्नसागर सूरीश्वरजी म.सा. का चातुर्मास प्रवेश 9 जुलाई को मुम्बई के गोरेगाँव वेस्ट में होगा

धार
पूरे भारतवर्ष  में भ्रमण कर करीब 22 राज्यों में धर्म के विकास को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर चुके मालव भूषण , तप शिरोमणि आचार्यदेव श्री नवरत्नसागर सूरीश्वरजी म.सा. के कृपा प्राप्त शिष्यरत्न राष्ट्रसंत तपागच्छ गगन दीपमणि श्वेताम्बर मूर्तिपूजक आचार्य श्री विश्‍वरत्नसागर सूरीश्वरजी म.सा. आदि मुनि मंडल का महाराष्ट्र राज्य के मुम्बई महानगर में मंगल पदार्पण हो गया है बता दे कि आचार्यश्री एवं मुनि मंडल वर्ष 2022 का चातुर्मास मुम्बई महानगर के गोरेगाँव वेस्ट के श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन संघ आरे रोड में करेंगे जिनका चातुर्मास प्रवेश दिनांक 9 जुलाई 2022 शनिवार के शुभ दिन होगा।भव्य चातुर्मास प्रवेश में मध्यप्रदेश , राजस्थान , गुजरात , उत्तराखण्ड , पश्चिम बंगाल , तमिलनाडु प्रदेश के श्रीसंघो समेत अनेक राज्यो से गुरुभक्तो का आगमन होगा। श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन संघ गोरेगाँव द्वारा चातुर्मास प्रवेश को भव्यातिभव्य बनाने की तैयारी अतिउत्साह से की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button