भोपालमध्य प्रदेश

साँची विश्वविद्यालय नित नयें आयाम स्थापित करें – मंत्री श्री ठाकुर

भोपाल

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने कहा कि साँची विश्वविद्यालय शोध की दिशा में कार्य करें जो भारतीय संस्कृति का परचम लहराएँ। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। यह विश्वविद्यालय की ख्याति ही है कि इसमें विद्यार्थियों की संख्या 70 से 450 पहुँची है। सुश्री ठाकुर साँची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय की साधारण परिषद् की चतुर्थ बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। बैठक में प्रमुख सचिव श्री शिवशेखर शुक्ला भी उपस्थित थे।

मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा कि विश्वविद्यालय नित नयें आयाम स्थापित करें। सरकार की ओर से हर जरूरी आवश्यकता को पूरा किया जाएगा। बैठक में विश्वविद्यालय की कार्य परिषद् के गठन के लिये साधारण परिषद् के सदस्यों के नामांकन पर निर्णय लिया गया। सुश्री ठाकुर ने दुर्लभ 18वीं एवं 19वीं सदीं की पुस्तकों के पुन: मुद्रण के लिये समिति बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।

बैठक में बताया गया कि विश्वविद्यालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी भी किया जाना प्रस्तावित हैं। विश्वविद्यालय में नये शॉर्ट टर्म एवं एक सेमेस्टर अवधि के कोर्सेस सीबीसीएस पद्धति के अंतर्गत प्रारंभ किये जाएंगे। विश्वविद्यालय को आवंटित भूमि का सौन्दर्यीकरण भी करवाया जा रहा है। विश्वविद्यालय द्वारा कई संस्थानों से एमओयू भी किया गया है, जिससे विद्यार्थियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बैठक में महाविद्यालय के संबंध में परिषद् ने सुझाव भी दिए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button