भोपालमध्य प्रदेश

राजधानी के सामने आया ह्यूमन ट्रैफकिंग सनसनीखेज मामला 

भोपाल। चूनाभट्‌टी इलाके में मानव तस्करी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहॉ रहने वाली एक नाबालिग किशोरी को देढ़ साल पहले उसकी सहेली की सास ने बेहोश कर अगवा कर लिया और फिर देवास में रहने वाले एक युवक को 1 लाख रुपए में बेच दिया। आरोपी युवक ने उसके साथ जर्बदस्तती शादी की, इसके बाद युवक और उसका पिता दोनों मिलकर उसे बंधक बनाते हुए मजदूरो की तरह काम करवाने के साथ ही लगातार अपनी हवस का शिकार बनाते रहे। बीते दिनो मौका मिलने पर पीड़ीता किसी तरह वहॉ से भागकर वापस भोपाल अपने परिवार वालो के पास पहुंची और सारी आपबीती बताई। जानकारी लगने पर परिजन उसे थाने लेकर पहुंचे, जहॉ पुलिस ने आरोनी पिता-पुत्र, किशोरी को अगवा करने वाली उसकी सहेली की सास के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  इलाके में स्थित झुग्गी बस्ती में रहने वाले व्यक्ति ने 15 जुलाई 2021 अपनी नाबालिग बेटी के घर से अचानक लापता होने पर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पिता ने पुलिस को बताया था कि उसकी लापता 16 वर्षीय बेटी मानसिक रुप से थोड़ा कमजोर है, और उसकी मॉ को निधन हो चुका है। काफी खोजबीन के बाद भी लबें समय तक नाबालिग की कोई जानकारी नहीं मिली। रंग पंचमी के दो दिन बाद अचानक नाबालिग चूनाभट्टी इलाके में रहने वाली अपनी महिला रिश्तेदार के घर पहुंच गई। उनके पूछने पर उसने बताया कि घटना वाले दिन वह अपनी सहेली के घर उससे मिलने गई थी। वहां सहेली मुस्कान की सास लक्ष्मी ने उसे पानी पिलाया। पानी पीने के बाद वह बेहोश हो गई थी। बाद मे जब उसे होश आया तो वह अनजान जगह पर थी, और सहेली की सास लक्ष्मी उसके पास थी। पूछताछ करने पर नाबालिग को पता चला कि उसे लक्ष्मी ने उसे एक लाख रूपये में ग्राम हंसलपुरा पथवारी पीथमपुरा में हरिसिंह नाम के युवक को बेच दिया था। उसके बाद लक्ष्मी उसे छोड़कर वापस भोपाल आ गई। इसके बाद हरिसिंह के बेटे इंदर ने पीडिता से जर्बदस्ती शादी कर ली और उसे बंधक बनाकर रखने लगे। आरोपी इंदर उसका शारीरिक शोषण करने लगा और पिता-पुत्र दोनो उससे दिनभर खेतों में काम कराते थे। इस दौरान भागने की कोशिश करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी। इसके बाद इदंर का पिता हरिसिंह भी उसके साथ ज्यादती करने लगा। आरोपी आये दिन उसे अपनी हवस का शिकार बनाते थे। रंग पंचमी पर मौका मिलने पर वह उनके चुंगल से भाग निकली और जैसै तैसै अपने रिश्तेदार के घर पहुंची। बताया गया है कि किशोरी को बेचने वाली महिला लक्ष्मी मजदूरी करने इंदौर, देवास जाती है। उसी दौरान उसकी पहचान आरोपी इंदर की मां से हो गई। जिसने लक्ष्मी को बताया कि लड़के की शादी नहीं हो रही है। कोई लड़की हो तो बताना,  इसके लिए वह लाख-डेढ़ लाख रुपए खर्च कर देगी। रकम की बात सुनकर लक्ष्मी लालच में आ गई, और उसने नाबालिग को जाल में फंसाकर इंदर के घर ले गई और उसे बेच दिया। अब पीड़िता बालिग है। मामला कायम कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button