भोपालमध्य प्रदेश

शिवराज सरकार ऊर्जा उपभोक्ता के लिए लाई “विशेष योजना- 2022”

भोपाल
 कोरोना काल में परेशानियों के  चलते प्रदेश में बहुत से ऐसे लोग रहे जिन्होंने बिजली बिल की राशि नहीं भर पाई जिसके कारण उनके कनेक्शन काट दिए गए। सरकार की जानकारी में आया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 में काफी संख्या में उच्चदाब एल.वी. 2 गैर घरेलू एवं एल.वी. 4 श्रेणी के निम्नदाब उपभोक्ता द्वारा विद्युत की बकाया राशि नहीं चुकाने के कारण उनके कनेक्शन काट दिए गए। साथ ही बकाया राशि का एक मुश्त भुगतान नहीं करने के कारण वे उसे चालू भी नहीं करा पा रहे हैं। इसीलिए ऐसे उपभोक्ताओं के हितों का ध्यान रखते हुए ऊर्जा विभाग “विशेष योजना-2022” लेकर आया है।

ऊर्जा विभाग के मंत्री प्रद्युम सिंह तोमर ने कहा कि विभिन्न प्रकार के स्थाई रूप से काटे गए उच्चदाब एल.वी. 2 एवं एल.वी. 4 श्रेणी के उपभोक्ताओं के कनेक्शन पुनः प्रारंभ करना तथा पूर्व की बकाया राशि के भुगतान में राहत प्रदान करना “विशेष योजना-2022” का मुख्य उद्देश्य है। यह योजना प्रभावशील होने की दिनांक से एक वर्ष तक लागू रहेगी।

योजना के लिए ये रहेंगे पात्र

समस्त उच्चदाब, एल.वी. 2 एवं एल.वी.4 श्रेणी के स्थाई रूप से काटे गए उपभोक्ता जो योजनानुसार बकाया राशि जमा कर फिर से कनेक्शन चाहते हैं, इस योजना के लिए पात्र रहेंगे। समस्त स्थाई रूप से विच्छेदित उपभोक्ता जो योजनानुसार बकाया राशि जमा कर फिर से कनेक्शन चाहते हैं एवं वर्तमान भार में परिवर्तन तथा पुनर्संयोजन का प्रयोजन बदलना चाहते हैं, वे भी इस योजना के लिए पात्र रहेंगे।

योजना में प्रावधान

स्थाई रूप से विच्छेदित उच्चदाब, एल.वी. 2 एवं एल.वी. 4 श्रेणी के उपभोक्ता जिनकी प्रारंभिक अनुबंध अवधि कनेक्शन कट होने की तिथि को या पहले समाप्त हो गई है एवं कनेक्शन पुनः चालू कराना चाहते है, ऐसे उपभोक्ताओं को स्थाई विच्छेदन के दिनांक पर देय कुल बकाया राशि का 25 प्रतिशत भुगतान विद्युत संयोजन के पूर्व देना होगा। शेष राशि का भुगतान अधिकतम 6 समान किश्तों में संयोजन के बाद प्रतिमाह विद्युत देयकों के साथ देना होगा। कनेक्शन फिर से जुड़वाने के लिए उपभोक्ताओं को नया अनुबंध करना होगा। साथ ही नियामक आयोग द्वारा जारी आदेशानुसार सप्लाई अफोर्डिंग चार्जेस भी देना होगा। अगर उपभोक्ता की अमानत राशि का समायोजन बकाया राशि में कर लिया गया हो तो उसे नवीन अमानत राशि नियमानुसार जमा करनी होगी।

यदि उपभोक्ता उसी कनेक्शन को फिर से चालू  कराना चाहता है, तो योजना का लाभ लेने के लिये उपभोक्ता को स्टॉम्प पेपर पर एफीडेविट देना होगा कि उपभोक्ता द्वारा योजनानुसार 25 प्रतिशत राशि एक मुश्त भुगतान की जाएगी एवं कनेक्शन शुरू होने के बाद शेष राशि की 6 किश्तों तथा मासिक देयकों का भुगतान निर्धारित समयावधि में करना होगा। किश्तों का या मासिक देयकों का या दोनों का भुगतान निर्धारित समयावधि में नहीं करने पर बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा एवं उपभोक्ता को नियमानुसार सरचार्ज भी देना होगा। किसी भी माह चालू देयक एवं किश्त की राशि नियत दिनांक तक जमा नहीं होने पर उपभोक्ता का संयोजन 15 दिवस का सूचना-पत्र देकर विच्छेदित करने का दायित्व संबंधित महाप्रबंधक वृत्त प्रभारी का होगा।

ऊर्जा विभाग के अनुसार यदि कोई उपभोक्ता योजना में कम संविदा मांग (जो संबंधित वोल्टेज के लिए निर्धारित न्यूनतम संविदा मांग से कम नहीं होगी) अथवा बढ़ी हुई संविदा मांग लिए विद्युत प्रदाय लेना चाहता है तो उसे नये अनुबंध में विद्युत प्रदाय संहिता के प्रावधानों के अनुसार कम अथवा बढ़ी हुई संविदा मांग स्वीकृत की जा सकेगी। इस स्थिति में उपभोक्ता द्वारा नियामक आयोग द्वारा जारी आदेशानुसार सप्लाई अफोर्डिंग चार्जेस देना होगा। बढ़ी हुई संविदा मांग के लिए यदि ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि या नवीन लाईन का निर्माण, कंडक्टर बदलने आदि की आवश्यकता हुई तो उसका खर्च उपभोक्ता को स्वयं वहन करना होगा। इसके लिए नियामक आयोग द्वारा जारी आदेश लागू होगा।

यदि योजना अवधि में कोई विच्छेदित उच्चदाब, एल.वी. 2 एवं एल.वी. 4 श्रेणी के उपभोक्ता अपनी इकाई का हस्तांतरण किसी अन्य के लिये व्यक्ति अथवा कंपनी को करता है, तो विद्युत प्रदाय करने के लिए उपरोक्त सुविधाएँ नये उपभोक्ता को प्राप्त हो सकेंगी। बशर्ते कि उसमें पूर्व उपभोक्ता की सहमति हो तथा नये एवं पूर्व उपभोक्ता द्वारा उपरोक्त दायित्व वहन करने के लिए अंडरटेकिंग दी गई हो। उन्हें कंपनी के नियमानुसार नवीन संयोजन के लिए अनुबंध निष्पादित करना होगा। योजना का लाभ उपभोक्ताओं को योजना अवधि में केवल एक बार ही मिलेगा।

योजना में प्राप्त आवेदनों पर निर्णय लेने का अधिकार विद्युत वितरण कंपनी के क्षेत्रीय मुख्य अभियंता को रहेंगे। किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में कंपनी के कॉर्पोरेट कार्यालय में गठित समिति, जिसमें निदेशक/मुख्य महाप्रबंधक (वाणिज्य), मुख्य वित्तीय अधिकारी एवं क्षेत्रीय मुख्य अभियंता रहेंगे विवेचना कर कंपनी के प्रबंध संचालक के समक्ष निर्णय के लिए प्रस्तुत करेंगे। प्रबंध संचालक का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि योजनावधि में जो भी प्रस्ताव आयेगें, उन्हें योजना का लाभ मिलेगा। योजना अवधि समाप्ति के अंतिम दिन तक प्राप्त सभी आवेदनों का निराकरण हर स्थिति में 30 दिन के अंदर कर दिया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Ce soiuri de De la obsesie la