बिना वैक्सीनेशन के विद्यार्थी नहीं दे पाएंगे 10-12वीं की परीक्षाएं
भोपाल
प्रदेश के निजी और सरकारी स्कूलों के 18 लाख विद्यार्थियों को दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं देना हैं। विद्यार्थियों को अब कोरोना वैक्सीन लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। यदि उन्होंने निर्धारित समय-सीमा में वैक्सीन नहीं लगवाया, तो उन्हें दसवीं और बारहवीं की होने वाली आॅफलाइन परीक्षाओं में शामिल नहीं किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक करीब 55 फीसदी विद्यार्थियों को वैक्सीनेशन हो चुका है। करीब 45 फीसदी विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन होना शेष है।
अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा शुरू होने के तक सभी विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन पूर्ण हो जाएगा। विद्यार्थी आदेशों का पालन नहीं करेंगे, तो उन्हें बोर्ड परीक्षाओं में शामिल नहीं किया जाएगा। कलेक्टर अविनाश लावनिया आदेश के तहत 15 से 18 साल के समस्त छात्र-छात्राओं को वैक्सीन लगवाना अनिवार्य किया गया है। ऐसे में अब तक राजधानी शहर में दो लाख छात्रों का वैक्सीनेशन हो चुका है। बचे हुए छात्रों को लेकर भी कई स्कूलों में वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। कलेक्टर के आदेश के तहत वैक्सीनेशन नहीं कराने पर विद्यार्थी को स्कूलों में भी प्रवेश नहीं मिलेगा। आज भी पचास फीसदी उपस्थिति के साथ कॉलेज खोल दिये गये हैं।