नाले में मिला युवक का शव, चप्पल ने कराई पहचान
- देवास का रहने वाला युवक भैरूंदा तहसील के बोरखेड़ा गांव के नाले में मिला

भैरूंदा। तहसील मुख्यालय से करीब तीन किमी दूरी पर बोरखेड़ा कला के नाले में गत रात्रि के समय एक अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंची। मौके पर पहुंचे ग्राम पंचायत बोरखेड़ा कला के रोज़गार सहायक भगवत पंवार ने भैरूंदा पुलिस को सूचना दी। अज्ञात व्यक्ति का शव नाले में देखा गया। सूचना पर भैरूंदा पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से नाले से युवक के शव को बाहर निकाला। रहवासी को नाले के पास युवक की चप्पल खुली हुई मिली। पुलिस को मृतक की पहचान के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। युवक की चप्पल से ही उसकी पहचान हो सकी। युवक की पहचान राजेश पिता बच्चू दुबे निवासी देवास उम्र करीब 55 साल के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि राजेश पिता बच्चू दुबे अपने भांजे पवन शर्मा निवासी हल्ल्याखेड़ी तहसील भैरुंदा के घर आया हुआ था।
ग्राम के स्थानीय रहवासी को सड़क किनारे खुली हुई मिलीं चप्पल से जानकारी लगी। आसपास देखने पर नाले में नज़र घुमाई तो युवक पानी में दिखाई दिया। इसके बाइ ग्राम पंचायत के रोज़गार सहायक को सूचना दी। युवक की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंची गई। स्थानीय लोगों में चर्चा है कि युवक शराब पीने का आदि था। नशे की हालत में गिरने की संभावना जताई गई। युवक शव का मिलने से चारों तरफ सनसनी मच गई। भैरूंदा थाना प्रभारी घनश्याम सिंह दांगी ने बताया कि थाना अंतर्गत ग्राम बोरखेड़ा कला स्थित बस स्टैंड हल्ल्याखेड़ी जोड़ के पास नाले में युवक के मिलने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की टीम ने करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला, तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। मृतक की पहचान राजेश पिता बच्चू सिंह दुबे उम्र करीब 55 वर्ष निवासी जिला देवास के रूप में हुई है। वह पिछले कुछ दिनों से अपने भांजे पवन शर्मा निवासी हल्ल्याखेड़ी तहसील भैरुंदा के घर आया हुआ था एवं नशे का आदि था। परिजनों को रात में ही सूचना दी गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।