चाचा-भतीजे का रूपयों से भरा थैला लेकर बदमाश फरार

कटनी
बेटी के विवाह के लिए बैंक से पैसे निकालकर किसी काम से रीठी के तहसील कार्यालय पहुंचे चाचा-भतीजे का रूपयों से भरा थैला लेकर बदमाश फरार हो गए। गुरुवार को दोपहर करीब तीन बजे तहसील कार्यालय परिसर में हुई दिनदहाड़े लूट की घटना के बाद हडक़ंप मच गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज खंगालती रही। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर करीब ढाई बजे के करीब रीठी थाना अंतर्गत ग्राम खाम्ह निवासी बोधन पटेल पिता फंदी पटेल अपने चाचा मुलाम पटेल पिता डरे पटेल के साथ अपनी बेटी के विवाह के लिए बैंक से पैसे निकालकर थैला में रखकर मोटरसाइकिल से किसी काम से रीठी के तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां बोधन पटेल ने रूपयों से भरा थैला अपने चाचा मुलाम पटेल को देकर तहसील कार्यालय चला गया। जब बोधन पटेल तहसील कार्यालय से काम निपटाकर बाहर आया और अपने चाचा मुलाम से रूपयों का थैला पूंछा तो सबके होश उड़ गए। बताया गया कि मुलाम पटेल तहसील कार्यालय के बाहर बने टैंक के किनारे रूपयों से भरा थैला रखकर बैठा था। तभी किसी अज्ञात बदमाशों ने पीछे से पैसों का थैला पार कर दिया। घटना के बाद तहसील कार्यालय परिसर में हडक़ंप मच गया और इसकी सूचना रीठी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची रीठी पुलिस ने मौका मुआयना कर रीठी के लोक सेवा केन्द्र में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने का प्रयास किया। लेकिन तकनीक खराबी होने के कारण फुटेज नहीं मिल सके। बताया गया कि बोधन पटेल के पास रखे थैला में करीब दो लाख रुपए रखे थे। रीठी पुलिस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है। इस मामले में रीठी थाना प्रभारी सतीश तिवारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।