रहवासी संघ के अध्यक्ष ने फांसी लगाकर दी जान

इंदौर
तलावली चांदा स्थित इंड्स सैलेटलाइट ग्रीन कालोनी में रहने वाले 40 वर्षीय गणेश तिवारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। रहवासी संघ के अध्यक्ष गणेश प्रताप एक न्यूज चैनल में भी काम करता था। दोस्त और स्वजन ने एक महिला पर रुपयों के लिए परेशान करने का आरोप लगाया है।
लसूड़िया पुलिस के मुताबिक मूलत: सतना निवासी गणेश प्रताप पुत्र आरबी तिवारी घर में अकेला ही था। बुधवार सुबह से उसने पत्नी का फोन नहीं उठाया तो पड़ोसी राजेश शर्मा की पत्नी को घटना बताई। राजेश ने डायल-100 वालों को बुलाकर घर का दरवाजा खोला तब फांसी का पता चला। दोस्त धर्मेंद्र पांडे और प्रतीक साहू के मुताबिक कुछ महीनों पूर्व गणेश पर लसूड़िया पुलिस ने अड़ीबाजी का केस दर्ज कर लिया था। तत्कालीन टीआइ हथकड़ी लगाकर कोर्ट ले गए थे। इसके बाद रहवासी अजीत, मुकेश, विकास और सचिन परेशान करने लगे। अध्यक्ष पद से हटाने के लिए उसे बेइज्जत करने लगे। रितिका नामक एक महिला डेढ़ लाख रुपये के बदले गणेश से साढ़े छह लाख रुपयों की मांग कर रही थी। उससे कार, अंगूठी और चेक भी लेने के बाद भी ब्लैकमेल कर रही थी। घर से सुसाइड नोट तो नहीं मिला लेकिन महिला के कारण जान देने का शक जाहिर किया है।