कोरोना के कारण स्वामी विवेकानंद की जयंती पर होने वाला सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम हुआ रद्द
भोपाल
मध्य प्रदेश के स्कूलों में आज सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम नहीं होगा. कोरोना की तीसरी लहर के कारण सरकार ने कार्यक्रम रद्द कर दिया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. सीएम ने बच्चों से अपील की है कि वो अपने घर पर रहकर ही सूर्य नमस्कार करें.
प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण शिवराज सरकार ने मंगलवार देर रात बड़ा फैसला लिया. मुख्यमंत्री ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर लिखा कि 12 जनवरी को स्कूलों में सामूहिक सूर्य नमस्कार नहीं होगा. कहीं पर भी सामूहिक सूर्य नमस्कार के आयोजन नहीं किए जाएंगे. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
घर पर सूर्य नमस्कार करें
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्चों से अपील की है कि कोविड 19 गाइड लाइन का पालन करते हुए घर पर ही सूर्य नमस्कार करें. इसकी फोटो और वीडियो वो सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते हैं. लेकिन कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए ही सूर्य नमस्कार किया जाए. मुख्यमंत्री ने यह भी साफ कहा है कि वो खुद भी घर पर ही सूर्य नमस्कार और प्राणायाम करेंगे.
कोरोना के कारण कार्यक्रम रद्द
राज्य सरकार ने प्रदेश भर के स्कूलों में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सामूहिक सूर्य नमस्कार के आयोजन की तैयारी की थी. लेकिन कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए इस आयोजन पर सवाल खड़े हो रहे थे. इसलिए मंगलवार देर रात सरकार ने स्कूलों में सामूहिक सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम रद्द कर दिया. लोग घर पर रहकर सुरक्षित तरीके से सूर्य नमस्कार कर सकते हैं. 12 जनवरी को पिछले कुछ साल से सूर्य नमस्कार का आयोजन हो रहा है. लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जरूरी है कि सामूहिक कार्यक्रम ना हों. खुद को सुरक्षित रखते हुए घर पर ही सूर्य नमस्कार करें.